देवरिया कांड: हरकत में आयी योगी सरकार, डीएम देवरिया को हटाने के आदेश जारी, मायावती ने…

img

लखनऊ ।। यूपी में घटे देवारिया कांड को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि बिहार में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की तरह ही उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के नारी संरक्षण गृह में महिलाओं के साथ जबर्दस्ती देह व्यापार का घिनौना काण्ड यह साबित करता है कि बीजेपी की सरकारों में कितनी ज़्यादा अराजकता है व महिलाओं की कितनी ज़्यादा असुरक्षा व दुर्दशा है जो पूरे देश के लिये ही शर्म व अति-चिन्ता की बात है।

पढ़िए- OBC को लेकर मायावती ने दिया बड़ा बयान, BJP के उड़े होश

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की जघन्य घटनाओं से यह साबित होता है कि BJP शासित राज्यों में थोड़ा नहीं बल्कि पूरा जंगलराज है तथा कानून-व्यवस्था की तरह ही महिला सुरक्षा व सम्मान भी BJP के लिये प्राथमिकता नहीं बल्कि इनके लिये चिन्ता का आखिरी विषय है।

पढ़िए- गठबंधन को लेकर मायावती का अहम बयान, रखी नई शर्तें, सपा को हो सकता है बड़ा फायदा

आपको बता दें कि सोमवार की सुबह देवरिया के जिलाधिकारी व एसपी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित मां विंध्यवासिनी नामक शेल्टर होम पर छापे की कार्रवाई की। इस दौरान वहां 24 लड़किया मौजूद पाई गई। जिन्हें वहां से रेस्क्यू किया गया। बालिका गृह में रहने वाली सभी युवतियां अलग-अलग जिलों की रहने वाली हैं। पुलिस सभी से पुछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक यह शेल्टर हाउस अवैध रूप से चलाया जा रहा था। मामले का खुलासा होने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया के जिलाधिकारी सुजीत कुमार को तत्काल हटाने जिलाधिकारी पद से हटाने के आदेश निर्गत कर दिए हैं।

फोटोः फाइल

Related News