लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा बयान, इस बात की जताई आशंका

img

लखनऊ ।। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के मॉनसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव का सामना सरकार को करना है। इससे बचने के लिए बजट सत्र की तरह ही नकारात्मक रणनीति दिखाई पड़ रही है।

उन्होंने आगे कहा कि लम्बे समय से लटकी योजनाओं के लिए पिछली सरकारों की आलोचना करने से पहले थोड़ी ईमानदारी बरतनी चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि इस दौरान केंद्र और विभिन्न राज्यों में BJP की भी सरकारें रहीं। इस मामले में कांग्रेस से कम भूमिका BJP की भी नहीं है।

पढ़िए- वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने दिया अहम बयान, कहा- चुनाव में…

बसपा सुप्रीमों ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ इस साल के अंत तक लोकसभा चुनाव भी हो सकते हैं। खास तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हताशा को देखकर यह आशंका और बढ़ गई है।

यही वजह है कि उन्होंने विकास के भ्रमित करने वाले राग को छोड़कर श्मशान, कब्रिस्तान, तलाक, हिंदू-मुस्लिम, विपक्ष के खिलाफ फेक न्यूज, जातिवाद और साम्प्रदायिकता की वकालत करना और संरक्षण देना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की सरकार को गिराकर भाजपा ने इसकी भूमिका पहले ही तैयार कर दी है।

फोटोः फाइल

Related News