प्रमोशन में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद मायावती का बड़ा बयान, कहा मोदी सरकार…

img

नई दिल्ली।। प्रमोशन में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि SC और ST वर्ग की सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट ने हमेशा ही सही और संवैधानिक माना है। लेकिन इसे लागू करने में जो जटिलता आई है, उस कारण यह कानूनी व्यवस्था खासकर उत्तर प्रदेश में पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय बनी हुई है।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि इसके सही समाधान के लिये संविधान संशोधन विधेयक राज्यसभा से काफी संघर्ष के बाद पारित कराया गया था, जो अभी भी पिछले 4 वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है। इससे इन वर्गों के कर्मचारियों की अपूर्णीय क्षति हुई है।

अभीः अभीः सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- लोकसभा चुनाव…

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि पहले कांग्रेस और अब मोदी सरकार प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर भी अपना जातिवादी रवैया त्यागने को तैयार नहीं लगती हैं। यही कारण है कि इस संबंध में संविधान संशोधन विधेयक पर सर्वसम्मति के बावजूद जानबूझकर लोकसभा में इसे पारित नहीं कराया जा रहा है। यह मामला भी लोकपाल की तरह ही लंबित पड़ा हुआ है।

SC/ST कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये फैसला, कहा केंद्र सरकार…

मायावती ने कहा कि भाजपा की सरकारों का आरक्षित वर्ग के हित व कल्याण के लिये ठोस काम करने का रिकॉर्ड जीरो रहा है। ये बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का नाम सिर्फ वोटों के लालच में लेते हैं। ये उनके करोड़ों अनुयायियों को जातिवादी द्वेष और हिंसा का शिकार बनाने में नहीं हिचकते हैं। इनकी सरकार में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों आदि के प्रति हिंसा बढ़ी है।

देश के रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को इन-इन तारीखों में बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, हाई-अलर्ट जारी

मायावती ने कहा कि अब कम से कम सुप्रीम कोर्ट का ताजा निर्णय आने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों को अपने पिछले तमाम निर्णयों की समीक्षा करनी चाहिये। ताकि SC/ST वर्ग के सरकारी कर्मचारियों के साथ हुये अन्याय की भरपाई की जा जा सके। उन्हें अभियान चलाकर प्रमोशन में आरक्षण का लाभ देना चाहिये।

खास होगा इस बार का कुम्भ, 192 देशों के राजदूत और उच्चायुक्त बनेंगे इसके साक्षी

DM बनकर इस जिले में आये और हड़प ली करोड़ों की जमीन, मामला खुला तो मचा हड़कंप!

Related News