सीएम योगी को मायावती का मुंहतोड़ जवाब, कहा यदि बीजेपी में दम हो तो…

img

लखनऊ ।। निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। गौरतलब है कि बीते रविवार को मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि यदि बहुजन समाज पार्टी को EVM से कोई दिक्कत है तो वो अपने दोनों मेयरों का इस्तीफा दिलवा दे।

मायावतीWWW.UPKIRAN.ORG

वहीं सीएम योगी के इस बयान पर मायावती ने ललकारते हुए कहा कि यदि EVM से हुए मेयर के चुनावों में धांधली नहीं हुई है तो BJP सभी 16 सीटों पर बैलेट पेपर से मतदान करवा लें। उसको पार्टी की असलियत के साथ-साथ पीएम मोदी के कथित ‘विजन की जीत’ का सही पता चल जाएगा।

पढ़िए- मायावती ने EVM में गड़बड़ी का फिर से उठाया मुद्दा, बीजेपी पर लगाए ये गंभीर आरोप

आपको बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने EVM पर सवाल उठाते हुए धांधली का आरोप लगाया था। आरोप को खारिज करते हुए रविवार को मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि अगर बहुजन समाज पार्टी को EVM से दिक्कत है तो वह अपने दोनों मेयरों को इस्तीफा दिलवा दें। वहां बैलट से चुनाव के बाद भी BJP जीत जाएगी।

WWW.UPKIRAN.ORG

सीएम योगी के इसी बयान पर मायावती ने जवाबी वार किया है। सोमवार को जारी बयान में मायावती ने कहा कि बैलट पेपर पर अगर चुनाव हुए तो नगर पालिका और नगर पंचायत की तरह, यहां भी यूपी की जनता BJP को बुरी तरह से हराएगी। सीएम का बयान चोरी एंव ऊपर से सीनाजोरी की बदतर मिसाल है।

उन्होंने ने कहा है कि 2014 एंव 2017 का चुनाव भी EVM में धांधली कर BJP जीती थी। मेयर का चुनाव भी EVM से करवाया गया, जिससे धांधली की जा सके।

पढ़िए- ओवैसी ने राम मंदिर मुद्दे पर मोहन भागवत के बयान पर उठाए सवाल, कहा…

मेरठ एंव अलीगढ़ में बसपा इसलिए जीती, क्योंकि वहां लोगों ने जबर्दस्त उबाल था और अधिक गड़बड़ी करने पर चोरी पकड़े जाने की आशंका थी। उन्होंने ने आरोप लगाया कि आगरा, सहारनपुर एंव झांसी में सरकारी मशीनरी का खुला दुरुपयोग कर बसपा उम्मीदवारों को हरवाया गया। लखनऊ में भी चुनाव सभी कारणों से स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं रहा। यह बात खुद चुनाव आयोग ने मानी है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ¿Óñ┐ÓñòÓñ¥Óñ» ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ ÓñòÓÑç Óñ¬Óñ░Óñ┐ÓñúÓñ¥Óñ« ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñÁÓñ┐Óñ¬ÓñòÓÑìÓñÀ Óñ╣ÓÑüÓñå EVM ÓñòÓÑç ÓñûÓñ┐Óñ▓Óñ¥Óñ½, ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñÂ-Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñª ÓñåÓñ« ÓñåÓñªÓñ«ÓÑÇ Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ▓ÓñùÓñ¥Óñ»ÓÑç Óñ»ÓÑç ÓñåÓñ░ÓÑïÓñ¬

Related News