90 रूपए में बिक रहे पेट्रोल को लेकर मायावती ने किया चौंकाने वाला खुलासा

img

उत्तर प्रदेश ।। जहां एक ओर पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर देश-भर में सरकार के विरूद्ध आंदोलन किए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

दरअसल, बसपा अध्यक्ष मायावती ने 10 September को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भारत बंद पर कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधा।

पढ़िए- मुलायम की ओर से शिवपाल ने दिखाए बागी तेवर, कहा- सपा अपने मूल…

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को केंद्र की मोदी सरकार ने आगे बढ़ाया, जिसकी वजह से आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है। इससे कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने का काम किया गया।

राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मंहगे तेल पर BJP लाचार है। ये सरकार पूंजीपतियों की सहायता कर रही है लेकिन तेल को सस्ता नहीं कर रही है, जिसके कारण किसानों को काफी दिक्कतें आ रही हैं।

पढ़िए- ..तो क्या अखिलेश यादव को ताकत का एहसास कराना चाहते हैं सपा के ‘बागी’ शिवपाल

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार पूंजीपतियों की बदौलत आई। अब चुनावी साल में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम न करके केंद्र सरकार अपने कुछ पूंजीपति साथियों को फायदा पहुंचाना चाहती है। क्योंकि भाजपा को लगता है कि वह एक बार फिर अपने पूंजीपति साथियों के बदौलत सत्ता हासिल कर लेगी।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सरकारी नियंत्रण से बाहर रखने की शुरुआय कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA 2 की सरकार में हुई। साल 2014 में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA की सरकार ने कांग्रेस की इस गलत आर्थिक नीतियों को आगे बढ़ाया।

फोटो- फाइल

Related News