गठबंधन को लेकर मायावती का अहम बयान, रखी नई शर्तें, सपा को हो सकता है बड़ा फायदा

img

उत्तर प्रदेश ।। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया और कई शर्तें रखी हैं।

आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने ये बात साफ कर दी कि किसी भी पार्टी से गठबंधन सम्मानजनक सीटें मिलने पर ही होगा। पार्टी अकेले लड़ने को तैयार है। उन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीएसपी गठबंधन पर कांग्रेसी नेताओं के जवाब में यह बात कही है।

पढ़िए- तीन सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव में तोड़ा मोदी का भरोसा, उनके नाम…

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता 3 राज्यों (छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान) के चुनाव में बसपा के साथ गठबंधन को लेकर किस्म-किस्म की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनको हमारी पार्टी का स्पष्ट कहना है कि इस प्रदेशों में भी कांग्रेस के साथ तभी गठबंधन होगा, जब सम्मानजक सीटें मिलेंगी। इन तीनों राज्यों में पार्टी सभी सीटों पर पूरी मजबूती से अकेले लड़ने की तैयारी कर रही है।

पढ़िए- पीएम मोदी से गले मिलने को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस अंदाज में राहुल गाँधी को दी नसीहत

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं हो सकता। क्योंकि बसपा और सपा एक साथ चुनाव लड़ने का ऐलान पहले कर चुकी है। जिससे पूरे सूबे में जनता में काफी जोश नजर आ रहा है।

फोटोः फाइल

Related News