MBBS टॉपर अरबपति परिवार की डॉ हिना हिंगड ने सांसारिक जीवन त्याग कर ली दीक्षा, अब बनीं…

img

नई दिल्ली।। MBBS टॉपर और अरबपति परिवार की बेटी डॉ हिना हिंगड ने सांसारिक मोहमाया त्याग दिया है। बुधवार को हिना ने सूरत में जैन दीक्षा ग्रहण की। हिना ने पूरे विधि और जैन परंपरा के अनुसार जैन दीक्षा ग्रहण की। उनका दीक्षा का कार्यक्रम बुधवार सुबह से शुरू होकर दोपहर के बाद संपन्न हुआ। जैन परंपरा से दीक्षा लेने के बाद डॉ हिना हिंगड़ की पहचान अब साध्वी श्री विशारदमाल हो गई है।

डॉ हिना पिछले 12 वर्षों से अपने माता-पिता और परिवार के दूसरे सदस्यों को दीक्षा लेने के लिये मना रही थीं। हिना का मानना है कि सांसारिक जीवन त्याग कर जैन भिक्षु बन जाना हर किसी के बस की बात नहीं है।

हिना ने आध्यात्मिक गुरु आचार्य विजय यशोवर्मा सुरेश्वरजी महाराज से दीक्षा ली। 28 साल की डॉ हिना अरबपति परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अहमदनगर यूनिवर्सिटी की ‘गोल्ड मेडलिस्ट’ हिना पिछले 3 वर्षों से प्रैक्टिस कर रही थीं। डॉ हिना छात्र जीवन में ही आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित हो गई थीं।

हिना ने जैन जैन दीक्षा से पहले जरूरी 48 दिनों का ध्यान पूरा किया। आचार्य विजय के मुताबिक, हिना ने अपने पिछले जन्म में किये गये ध्यान और श्रद्धा की वजह से जैन धर्म की दीक्षा लेना स्वीकार किया है।

हिना ने अपने परिवार को जब अपने आध्यात्मिक रुझान के बारे में बताया तो पहले उनके घर वाले राजी नहीं हुये। हिना का कहना है कि उन्हें सांसारिक सुखों को त्याग कर आध्यात्मिक संयम का मार्ग अपनाना है। हिना हिंगड परिवार की 6 बेटियों में सबसे बड़ी है। हालाँकि जैन भिक्षु बनने के हिना के फैसले से उनके परिवार वाले दुखी हैं।

गुजरात में कम उम्र किसी का भिक्ष बनना नई बात नहीं है। हिना से पहले अप्रैल 2018 में एक हीरा कारोबारी के बेटे भव्य शाह ने भी महज 12 साल की अवस्था में सन्यास ले लिया था। भव्य को परफ्यूम और महंगी कारों का शौक था जिसे आखिरी दिन उनके घर वालों और दोस्तों ने पूरा किया। उसे फरारी गाड़ी बैठाकर घुमाया गया और फिर भव्य ने आखिरी वक्त में घरवालों से जीभरकर बातें की और उनसे विदा ली थी।

12वीं के टॉपर ने भी लिया संन्यास-
-जून 2017 में गुजरात बोर्ड परीक्षा 12वीं (कॉमर्स) के टॉपर वर्षील शाह ने जैन धर्म में दीक्षा ली।
-सितंबर 2017 में मध्य प्रदेश के एक दंपति ने अपनी 3 साल की बच्ची और 100 करोड़ की संपत्ति को छोड़ जैन धर्म में दीक्षा ले ली।
-अप्रैल 2018 में सूरत के एक हीरा व्यापारी का 12 वर्षीय बेटा भव्य शाह जैन भिक्षु बन गया।
-वर्ष 2014 में भव्य की बड़ी बहन प्रियांशी ने भी 12 साल की उम्र में जैन धर्म में दीक्षा ली थी।
-अप्रैल 2018 में ही मुंबई के प्रतिष्ठित हीरा व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखने वाले CA मोक्षेश करोड़ों की संपत्ति छोड़ जैन भिक्षु बन गये।

Related News