मोदी सरकार ने जनता को खुश करने के लिए बनाई रणनीति, इन 3 चीजों पर सबसे ज्यादा फोकस

img

नई दिल्ली ।। पीएम मोदी ने अपनी दूसरी पारी की प्राथमिकताएं तय कर दी हैं। उन्होंने देश के सीनियर नौकरशाहों के साथ मीटिंग में ये साफ निर्देश दिए कि विभाग अपनी नीति व भविष्य का एक्शन प्लान बनाते वक्त आम जनता का जरूर ध्यान रखें। मीटिंग में शामिल एक अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पीएम का फोकस कृषि, रोजगार और आयात यानी AEI पर है।

पढ़िए-मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला, एक लाख गांवों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा

मोदी सरकार की प्राथमिकता में खेती-किसानी (Agriculture), रोजगार (Employment) को बढ़ाना एवं आयात (Import) को घटाना है। पीएम मोदी ने सभी नौकरशाहों को साफ-साफ संकेत दे दिया है कि हर विभाग अपनी नई नीति बनाते वक्त इन 3 बातों का जरूर ध्यान रखें। यानी हर विभाग अपने एजेंडे में कृषि, रोजगार और आयात कम करने को प्राथमिकता देगा।

फोटो- फाइल

Related News