अलवर गैंगरेप में मोदी सरकार ने अभी-अभी कर दी बड़ी कार्रवाई, जारी कर दिया ऐसा आदेश की मच गया बवाल

img

अलवर ।। राजस्थान राज्य के बहुचर्चित अलवर सामूहिक बलात्कार मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। प्रकरण में पुलिस की लापरवाही को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अहम आदेश जारी किया है। राजस्थान सहित देश के कई राज्यों को जारी अपने आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा है कि यदि यौन शोषण के मामलों में पुलिसकर्मी केस दर्ज नहीं करते तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय से पहले इस संबंध में राज्य सरकार ने भी कई अहम फैसले लिए हैं। अलवर में गैंगरेप की घटना ने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया। अपराधियों ने एक महिला से उसके पति के सामने ही बलात्कार किया। आरोपी 3 घंटे तक महिला के साथ दरिंदगी करते रहे। यही नहीं आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। जबकि विरोध करने पर महिला व उसके पति की आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की।

पढ़िए-इस इलाके में आर्मी ने 47 आतंकियों को किया ढेर, आतंकी कैंपों में मची भगदड़, 5 जवान शहीद

ये घटना अलवर के थानागाजी क्षेत्र में घटी। जब इतने पर भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस केस में पुलिस द्वारा की गई लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 26 अप्रैल को हुई घटना की रिपोर्ट थाना ने 2 मई को केस दर्ज की। हालांकि, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में कई अहम फैसले लिए हैं। गहलोत सरकार ने एससी-एसटी ऐक्ट की तर्ज पर न केवल महिलाओं के लिए नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की है, बल्कि अलवर में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस कप्तान स्तर के 2 अफसरों की तैनाती करने का फैसला किया है।

फोटो- फाइल

Related News