यूपी बीजेपी कार्यकर्ताओं से जमीनी हकीकत खुद जानेंगे मोदी-शाह !

img

लखनऊ. यूपी में कार्यकर्ताओं को हौसले का टॉनिक देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद उन तक पहुंचेंगे। मोदी के अगले चरण के यूपी दौरों में अब जनसभाओं के अलावा कार्यकर्ताओं के संवाद का कार्यक्रम भी अलग से होगा। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सभी क्षेत्रों के बूथ सम्मेलनों की अगुआई करेंगे। मेरठ की प्रदेश कार्यसमिति में इन कार्यक्रमों की औपचारिक रूपरेखा तय कर दी गई है।

बीजेपी

11-12 अगस्त को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के ‘कर्टन रेजर’ के तौर पर हुई प्रदेश कार्यसमिति में राजनाथ से लेकर अमित शाह के भाषण में एक बिंदु साझा था। वह यह कि दिल्ली की सत्ता का एक्सप्रेस वे यूपी से ही होकर जाता है। इस एक्सप्रेस वे को अवरोध मुक्त बनाने की जिम्मेदारी बीजेपी के कार्यकर्ताओं के कंधे पर है। अपेक्षाओं और कुछ हद तक उपेक्षाओं के चलते ढीले पड़े कार्यकर्ताओं के कंधों को फिर से मजबूत करना पार्टी की विपक्ष से लड़ने कितनी बड़ी ही चुनौती है। यही वजह है कि इसकी जिम्मेदारी भी मोदी-शाह खुद संभालेंगे।

वर्चुअल से लेकर फेस-टु-फेस
सूत्रों के अनुसार कार्यसमिति में पदाधिकारियों को बताया गया है कि पहले चरण की रैलियों के बाद जल्द ही पीएम मोदी यूपी अभियान का दूसरा चरण होगा। इसमें कार्यकर्ता व जनसंवाद दोनों का समन्वय होगा। संवाद की यह प्रक्रिया वर्चुअल कनेक्ट और फेस टु फेस दोनों ही होगी। कार्यसमिति में पहुंचे प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों से कहा गया है कि जल्द ही पीएम बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे। इसके लिए सबको नमो एप डाउनलोड करना है।

जिलाध्यक्ष और मोर्चा प्रभारी अपने मंडल और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के नाम और मोबाइल नंबर की सूची प्रदेश कार्यालय पर उपलब्ध करवाएंगे। इसके साथ ही चार-पांच लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ मोदी का सीधा संवाद सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। जल्द ही इसकी भी रूपरेखा और तारीखें जारी की जाएंगी।

विधानसभावार 30 नए बूथों पर काम
बूथ से विजय का मंत्र लेकर चलने वाले अमित शाह बूथों की ताकत और तैयारी खुद परखेंगे। प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव के समय 1.28 लाख बूथ थे। इस समय इनकी संख्या बढ़कर 1.60 लाख हो चुकी है। करीब 30 बूथ हर विधानसभा में बढ़े हैं। पार्टी की तैयारी इन बूथों तक अपना संगठन दुरुस्त करने की है। फिलहाल 1.12 लाख बूथ कमिटियां बन चुकी हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद क्षेत्रवार बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करेंगे और उनसे सीधा फीडबैक लेंगे। हर बूथ पर जातीय आधार बढ़ाने का भी लक्ष्य दिया गया है।

भूपेंद्र यादव होंगे अघोषित ‘मॉनिटर’
शीर्ष नेतृत्व के ओर से पदाधिकारियों को कार्यसमिति में यह भी सूचित कर दिया है कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ही यूपी के ‘मॉनिटर’ होंगे। अमित शाह के प्रवास, उनके कार्यक्रमों और अभियानों, शाह की ओर से यूपी में संगठन के लिए तय गए लक्ष्यों की मॉनीटरिंग भूपेंद्र यादव ही करेंगे। सभी मोर्चों को भी सितंबर में अपनी कार्यसमिति आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

Related News