100 से ज्यादा लोग बीमार और 43 से ज्यादा स्कूल हुए बंद, गंदगी ने इस शहर में मचाई तबाही

img

नई दिल्ली ।। एशियाई देश मलेशिया की एक नदी में जहरीला कूड़ा फेंके जाने के बाद बच्चों समेत सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए और देश में 100 से ज्यादा विधालय बंद कराए गए। बताया जा रहा है कि एक लॉरी ने पिछले सप्ताह साउथ जोहोर राज्य में यह कूड़ा फेंका था, जिससे पूरे क्षेत्र में जहरीला गन्ध वाला धुआं फैल गया। इससे लोगों को उबकाई और उल्टी जैसी तकलीफ होने लगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 500 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से ज्यादातर स्कूल जाने वाले बच्चे हैं। वहीं, 160 से ज्यादा लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। ये साफ नहीं हो पाया है कि यह किस प्रकार की जहरीली गैस थी। शिक्षा मंत्री मस्जली मलिक ने बुधवार को इलाके के 43 स्कूल बंद करने का आदेश दिया था लेकिन बाद में इससे दोगुने स्कूल बंद किए गए।

पढ़िए- इंडियन एयर फोर्स ने जारी किया हाई-अलर्ट, पाक पर कभी भी कार्रवाई कर सकता है भारत- सूत्र

उन्होंने एक बयान में कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने पैसिर गुडांग इलाके में तत्काल सभी 111 स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। शिक्षा मंत्रालय सभी से एहतियातन कदम उठाने का अनुरोध करता है।

फोटो- फाइल

Related News