पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर NIA के हाथ लगा सबसे अहम सुराग, इसके जरिए ही वारदात को दिया अंजाम

img

नई दिल्ली ।। घाटी के पुलवामा जिले में हुए हमले को लेकर एक जानकारी सामने आई है। 14 फरवरी को CRPF जवानों के काफिल पर हुए हमले की जांच NIA कर रही है। बीते दिनों एजेंसी ने खुलासा किया था कि हमले को अंजाम देने वाली कार का मॉडल 2011 का था। करीब 2500 कारों की जांच के बाद एजेंसी को हमले वाली कार का पता चला था। अब उस सुराग के बारे में पता चला है जिससे ये गुत्थी सुलझी थी।

बताया जा रहा है कि हमले के छह दिन बाद 20 फरवरी को NIA की टीम घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची थी। उन्होंने मेटल डिटेक्टर की मदद से धमाके वाली जगह पर 200 मीटर तक जांच किया। यहां टीम को एक चाबी मिली जिसकी मदद से वो कार तक पहुंच पाए। चाबी मिलने के बाद और गहराई से जांच की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि गाड़ी को हमले के 10 दिन पहले सज्जाद भट्ट ने खरीदी थी। भट्ट का काम जैश-ए-मोहम्मद में भर्ती करना है।

पढ़िए- पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर, हिंदुस्तान को मिली बड़ी राहत

सूत्रों की माने तो कार की चाबियों के वाहन पहचान संख्या (वीआईएन) की मदद से हमले वाली कार के बारे में पता चल पाया। इसमें मौजूद 19 अक्षर जो हर कार के लिए अलग होता है, उससे कार के मालिक का पता चला।

फोटो- फाइल

Related News