अपने जन्मदिन से ठीक पहले मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, फ्लिपकार्ट और अमेजन के उड़ गए होश

img

नई दिल्ली ।। एशिया सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी ने जन्मदिन से ठीक पहले दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों Amazon और Flipkart को बड़ा झटका दे दिया है।

खबर के मुताबिक, Reliance ने अपने क्लॉथ, शूज और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स को दोनों प्लेटफॉर्म से हटाना शुरू कर दिया है। अपको बता इें कि Reliance रिटेल के बिजनस-टू-कन्ज्यूमर मार्केटप्ले सफूड से लेकर फैशन तक सबकुछ बेचा जाएगा। वहीं कंपनी के पास दर्जनों ग्लोबल ब्रैंड्स को हिंदुस्तान में बेचने का लाइसेंस है।

पढ़िएःलोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुकेश अंबानी ने देश को दिया ये बड़ा तोहफा, अब सबको मुफ्त में मिलेंगी ये सेवा

जानकारों की मानें तो पिछले एक महीने से Reliance अपना ऑनलाइन मार्केटप्लेस लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। साल के अंत तक कंपनी अपना मार्केटप्लेस लांच कर देगी। खबर के मुताबिक, Reliance ट्रेंड्स और Reliance ब्रैंड्स को आने वाले हफ्तों में गैर-Reliance मार्केटप्लेस से अपने प्रॉडक्ट्स को हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया है।

Reliance ने इन मार्केटप्लेस से नए ऑर्डर लेना बंद कर दिया है। थर्ड पार्टी मार्केटप्लेस के पास जितना स्टॉक बचा है, वे सिर्फ उन्हें बेच पाएंगी। वैसे अभी तक Reliance की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।

आपको बात दें कि reliance के मुखिया मुकेश अंबानी ने बीते वर्ष 2018 की जुलाई में इस योजना से पर्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि कंपनी एक हाइब्रिड ऑनलाइन-टू-ऑफलाइन वेंचर को शुरूआत करने जा रही है।

फोटो- फाइल

Related News