इस मुस्लिम देश के खौफ से थर-थर कांपा अमेरिका, अभी हुआ ये हैरान कर देने वाला फैसला

img

उत्तराखंड ।। इराक (Iraq) से दिन-ब-दिन बढ़ते तनाव के मद्देनजर अमेरिका ने एक बड़ा फैसला किया है। इराक (Iraq) में अमरीकी दूतावास का कहना है कि विदेश मंत्रालय ने सभी गैर-आपातकालीन सरकारी कर्मचारियों को फौरन इराक (Iraq) छोड़ने का आदेश दिया है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को इराक (Iraq) स्थित सभी गैर-आपातकालीन सरकारी कर्मचारियों देश छोड़ने का आदेश जारी किया है। बगदाद में अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा है कि बगदाद व एरबिल के दूतावासों में रह रहे सभी गैर-आपातकालीन सरकारी कर्मचारी फौरन देश छोड़ दें।

पढ़िए-रमजान के पवित्र महीने में इस देश में घूम रहे लड़ाकू विमान, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

बगदाद में दूतावास व एरबिल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का हवाला देते हुए ये बताया गया कि दोनों स्थानों पर सामान्य वीज़ा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा। अमरीकी विदेश विभाग ने बग़दाद स्थित दूतावास के जरिये ये संदेश दिया है कि इराक (Iraq) में अमेरिकी नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने की उसकी सीमित क्षमता है। प्रभावित लोगों को भी सलाह दी गई है कि वो जितनी जल्दी हो सके बगदाद से प्रस्थान कर दें।

अमेरिका ने इस कदम के जरिये इस बात का संकेत दिया है वह खाड़ी में जारी गतिरोध को गंभीरता से रहा है। आपको बता दें कि बीते 15 दिनों से अमेरिका और इराक (Iraq) के बीच गतिरोध अपने चरम पर पहुंच चुका है। सऊदी अरब के तेल टैंकरों पर हमलों के बाद अमेरिका और इराक (Iraq) के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई है।

फोटो- फाइल

Related News