दिल की सेहत के लिए बेहतर है सरसों और जैतून का तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

img

अजब-गजब ।। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने बताया कि सरसों, जैतून (ऑलिव) या कैनोला का तेल दिल के लिए काफी अच्छा होता है। एफडीए के अनुसार खाने में इन तेलों के इस्तेमाल से दिल की बीमारियों का खतरा दूर रहता है।

शीर्ष अमेरिकी नियामक प्राधिकरण को शोध में ऐसे सबूत मिले हैं, जो इस दावे को पुख्ता करते हैं। दरअसल, इन तेलों में ओलेइक एसिड (मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड) बहुत ज्यादा होता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।

पढि़ए-अब नहीं लगाना पड़ेगा इंसुलिन का इंजेक्शन, वैज्ञानिकों ने तैयार किया नया विकल्प

अमेरिकी प्रशासन ने अब तेल के लेबल पर स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को लिखने की अनुमति दे दी है। हालांकि मानकों पर खरा उतरने के लिए इन तेलों में अधिकतम 70 फीसदी ओलेइक एसिड होना जरूरी होता है।

एडीए आयुक्त स्कॉट गोटिलिब का कहना है कि नियामक निकाय द्वारा अनुमोदन करना खाने में पौष्टिक तत्वों को बढ़ाने और दिल की बीमारियों के खतरों को कम करने की तरफ बढ़ाया गया कदम है। फोर्टिस-सी-डॉक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर डायबिटीज, मेटाबॉलिक डीसिज व एंडोक्राइनोलॉजी और नेशनल डायबिटीक, ओबेसिटी एंड कोलेस्ट्रॉल फाउंडेशन के चेयरमैन डॉक्टर अनूप मिश्रा का कहना है कि एफडीए की हरी झंडी के बाद इस दावे को मजबूती मिलेगी कि मोनोअनसैचुरेटेड फैट स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।

उन्होंने कहा, ‘भारत में तेल और फैट को लेकर काफी गलत जानकारियां मौजूद हैं। ऐसे में बहुत से लोग तो सैचुरेटेड फैट वाले तेल जैसे घी और नारियल तेल का प्रयोग करने की भी सिफारिश करते हैं। जबकि ये लिवर और मेटाबॉलिज्म के लिए बहुत ही खराब है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ज्यादा मोनोअनसैचुरेटेड फैट वाले तेल (सबसे सस्ता विकल्प सरसों का तेल) के काफी फायदे हैं। इससे भारतीयों को लाभ होना चाहिए।

अगर इसका सीमित मात्रा में इस्तेमाल किया जाए तो दिल की बीमारियों को रोका जा सकता है। मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड (मूफा) एक प्रकार का अनसैचुरेटेड फैटी खाना होता है, जिसमें अच्छा फैट होने के साथ कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मौजूद होते हैं। डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि भारत में जो तेल उपलब्ध हैं, उनमें जैतून के तेल (ऑलिव ऑयल) में सबसे ज्यादा ओलेइक एसिड होता है।

इसके बाद कैनोला, सरसों और मूंगफली के तेल का नंबर आता है। दरअसल, टीवी पर विज्ञापनों की भीड़ के चलते आप दादी-नानी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सरसों के तेल को भूल गए हैं। मगर शायद आप नहीं जानते कि सरसों का तेल आपकी दिल की हिफाजत करने में सबसे ज्यादा उपयोगी है।

Related News