हिंदुस्तान की वो रहस्यमई पहाड़ी जहां बिना FUEL के चलती हैं गाड़ियां!

img

अजब-गजब ।। क्या आपने बिना FUEL के गाड़ियों को चलते देखा है? नहीं ना। आज हम आपको हिंदुस्तान के ऐसी रहस्यमयी पहाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जहां गाड़ियां अपने आप चलती है। यदि कोई रात को अपनी गाड़ी एक जगह खड़ी कर दें तो सुबह वह अपनी जगह पर नहीं मिलेगी। ये पहाड़ी लद्दाख के लेह क्षेत्र में स्थित है।

गाड़ियों का एक स्थान से दूसरे स्थान अपने आप पहुंच जाना अभी तक रहस्य ही बना हुआ है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस पहाड़ी में चुंबकीय शक्ति है, जो गाड़ियों को करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी ओर खींच लेती है। इसीलिए इसे ‘मैग्नेटिक हिल’ कहा जाता है। इस मैग्नेटिक हिल को ‘ग्रैविटी हिल’ के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि इस पहाड़ी पर गुरुत्वाकर्षण का नियम फेल हो जाता है।

पढि़ए- बारिश के मौसम में जहरीले सांपों से बचना है तो इस खबर को जरुर पढ़े!

गुरुत्वाकर्षण के नियम के मुताबिक, यदि हम किसी वस्तु को ढलान पर छोड़ दें तो वह नीचे की तरफ लुढ़केगी, लेकिन चुंबकीय पहाड़ी पर ऐसा नही होता। यहां हम किसी कार को यदि गियर में डालकर छोड़ दें तो कार ढलान पर नीचे की तरफ न जाकर ऊपर की ओर चढ़ती है। यहां पर किसी तरल पदार्थ को भी बहाने पर वह नीचे की तरफ न जाकर ऊपर की ओर बहता है।

इस पहाड़ी के ऊपर से उड़ान भर चुके कई पायलटों का दावा है कि यहां उड़ान भरते वक्त विमान में कई झटके महसूस होते हैं। विमान को पहाड़ी की चुंबकीय शक्ति से बचाने के लिए विमान की रफ्तार बढ़ा दी जाती है।

फोटो- फाइल

Related News