आडवाणी से मिले नरेंद्र मोदी, अब मां से मिलने जाएंगे, इस दिन लेंगे शपथ

img

नई दिल्ली ।। लोकसभा इलेक्शन-2019 में प्रचंड जीत के बाद आज शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। सूत्रों का मानना है कि नतीजों के बाद अब नई सरकार की गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

खबर के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को शपथ ग्रहण कर सकते हैं। इस बीच पीएम मोदी ने सीनियर बीजेपी नेता लालकृष्‍ण आडवाणी से मुलाकात की। शाम को वह वरिष्‍ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी के साथ बैठक कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो ये शपथ ग्रहण पिछली बार की तरह शाम 4 से 5 बजे के बीच ही होगा।

पढि़ए-अखिलेश यादव ने संभाली मुलायम की विरासत, BJP के काम नहीं आया दिनेश लाल यादव “निरहुआ” का ग्लैमर

इससे पहले पीएम मोदी 28 मई को काशी जा सकते हैं और वहां धन्‍यवाद सभा को संबोधित कर सकते हैं। वहीं गुजरात जाकर अपनी मां हीरा बा से भी भेंट कर सकते हैं। फिलहाल, ये स्पष्ट नहीं है कि पिछली बार की तरह इस बार विश्व के देशों से नेताओं को शपथ ग्रहण में बुलाया जाएगा या नहीं। आज होने वाली केंद्रीय कैबिनेट बैठक नई लोकसभा के गठन के मसले पर बुलाई जा रही है।

फोटो- फाइल

Related News