इस मंत्री ने ओलावृष्टि और बारिश से फसल को बचाने के लिए किसानों को दी सलाह, कहा हनुमान चालीसा पढ़ें

img

नई दिल्ली ।। Bharatiya Janata Party (BJP) के एक नेता ने सोमवार को किसानों को सलाह

दी कि प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए हनुमान चालिसा का पाठ करें। जिसकी वजह से नेता

जी बहुत चर्चा में हैं।

आपको बता दें कि भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश के सीहोर में पिछले कुछ दिनों से बिना

मौसम के बारिश और ओलावृष्टि हो रही है, जिसकी वजह से किसानों की फसल का खासा

नुकसान पहुंचा है।

तो वहीं BJP नेता रमेश सक्सेना ने किसानों से अपील की है कि वे हर रोज एक घंटे हनुमान

चालिसा का पाठ करें, जिससे उनकी प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा हो सके।

पढ़िए- दलित छात्र की हत्या पर अखिलेश ने योगी सरकार से पूछा ये बड़ा सवाल, कहा घण्टा…राज्य में

उन्होंने आगे कहा कि वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले चार-पांच दिनों में बारिश और ओलावृष्टि होगी। इससे छुटकारा पाने का एक ही तरीका है कि हनुमान चालिसा का पाठ किया जाए।

उन्होंने दावा किया है कि अगर हर गांव में एक घंटे के लिए हनुमान चालिस का पाठ किया जाएगा तो ऐसी प्राकृतिक विपदाओं से बचा जा सकता है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñûÓÑéÓñ¿ Óñ©ÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñûÓÑç ÓñûÓññ ÓñòÓñ¥ Óñ¡ÓÑÇ Óñ¼ÓÑÇÓñ£ÓÑçÓñ¬ÓÑÇ Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░ Óñ¿ÓÑç Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ£ÓñÁÓñ¥Óñ¼, ÓññÓÑï ÓñÂÓñ╣ÓÑÇÓñª ÓñòÓÑÇ ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñÁÓñ¥ Óñ¿ÓÑç Óñ░ÓÑïÓññÓÑç-Óñ░ÓÑïÓññÓÑç ÓñòÓñ░ÓñÁÓñ¥Óñ»Óñ¥ Óñ«ÓÑüÓñéÓñíÓñ¿

 

Related News