NEET टॉपर: पढाई के बाद तनाव खत्म करने के लिये YouTube पर कॉमेडी फ़िल्में देखा करता था- भाविक

img

नई दिल्ली।। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Examination) में दूसरे स्थान पर रहे दिल्ली के भाविक बंसल लंबे समय तक पढ़ाई के बाद तनाव दूर करने के लिए Youtube पर कॉमेडी शो देखा करते थे। MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित किये गये। पूर्वी दिल्ली के रहने वाले बंसल ने 720 अंकों में 700 अंक प्राप्त किये हैं। वह दिल्ली के भी टॉपर हैं।

फिलहाल, इंटरनेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड (International Biology Olympiad) के लिए मुंबई गये बंसल ने फोन पर बताया कि वह घर में रह कर परीक्षा की तैयारी करते थे और उनके माता-पिता हर वक्त उन्हें प्रेरित करते थे।” बंसल के माता-पिता दिल्ली सरकार के कर्मचारी हैं। उनके पिता लेखा अधिकारी हैं, जबकि मां एक स्कूल में physics की अध्यापिका हैं।

इस सवाल पर कि क्या उन्होंने अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने के लिए सोशल-मीडिया से दूर रहने जैसे उपाय अपनाये थे, बंसल ने कहा, “मुझे TV देखना पसंद नहीं। लेकिन, मैं तनाव दूर करने के लिए You Tube पर कॉमेडी video देखा करता था।”

बंसल ने कहा, “मेरा लक्ष्य एम्स में पढ़ाई करने का है। उसके नतीजे अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है। नीट मेरे लिए एक विकल्प के तौर पर है।” नीट 2019 में शीर्ष 50 स्थान पाने वाले छात्रों में 9 उम्मीदवार दिल्ली से हैं। साथ ही, यहां से 74.92 प्रतिशत उम्मीदवार सफल हुए हैं।

Related News