न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्यालय में खेल प्रतियोगिता शुरू, इन छात्रों ने जीता शिक्षकों का दिल

img

उत्तर प्रदेश ।। रायबरेली के न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर में वार्षिक क्रीडा-प्रतियोगिताओं का विधिवत भव्य तरीके से उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय अध्यक्ष इन्द्रेश विक्रम सिंह एवं प्रबंधक शशिकान्त शर्मा और संयुक्त प्रबन्धिका रश्मि शर्मा तथा प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह का बैज एवं कैप लगाकर सम्मान किया गया।

क्रीड़ा ध्वज चढाकर मशाल प्रज्ज्वलित की गयी। रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोडकर विधिवत खेलों का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय अध्यक्ष महोदय ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई करने के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है क्यांकि खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है। जब शरीर स्वस्थ होता है तो पढने-लिखने में भी मन लगता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।

पढ़िएः न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई दीपावली, राम-लक्ष्मण समेत इन पात्रों ने ऐसे जीता अभिभावकों का दिल

खेले गये खेलो में मुख्य आकर्षण बाइसिकिल रेस में नर्सरी से उत्कर्ष गौर प्रथम तथा अक्षत गौर द्वितीय रहे। इसी क्रम में के00 से आयुष्मान प्रथम तथा यशवर्धन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सिम्पल रेस में नर्सरी से कार्तिकेय प्रथम तथा रितिक वर्मा द्वितीय रहे। के00 से अयान खान तथा आर्यन सिंह द्वितीय रहे।

जलेबी रेस में नर्सरी से रूद्र प्रताप सिंह प्रथम तथा अक्षत गौर द्वितीय रहे। के00 से सगुन प्रथम तथा अक्षिता द्वितीय स्थान पर रही। मेज चेस से नर्सरी से कार्तिकेय सिंह प्रथम तथा रूद्र प्रताप सिंह द्वितीय रहे। के00 से अरल प्रथम तथा ओमिका द्वितीय रही। बिल्डिंग ब्रिकर में नर्सरी से अक्षिता प्रथम तथा साक्षी द्वितीय रही।

टेक्टाइल डिस में के00 से सगुन प्रथम तथा उत्कर्ष द्वितीय रहे। सिम्पल रेस में प्रशांत प्रथम तथा रंत कुमार द्वितीय रहे। चेयर रेस में प्रशांत सिंह प्रथम तथा प्रशांत द्वितीय रहे। फ्राग रेस में अभय शर्मा प्रथम तथा स्पर्श द्वितीय रहे। थ्री लेग रेस में अर्पिता तथा शुभ गुप्ता प्रथम और झलक सिंह एवं आराध्या द्वितीय रहे।

रिंग टास में रंत प्रथम तथा आराध्या द्वितीय रही। सिम्पल रेस में अनुभव प्रथम तथा इमरान द्वितीय रहे। चेयर रेस में अमृतांश प्रथम तथा मयंक द्वितीय रहे। सेक रेस में अर्पित प्रथम तथा अखंड द्वितीय रहे। थ्री लेग रेस में अंश, राज आनन्द प्रथम तथा अनुश, प्रिंस द्वितीय रहे। स्पून रेस में अनुभव प्रथम तथा आयुश द्वितीय रहे। कबड्डी सीनियर वर्ग में सुभाष हाउस विनर तथा आजाद हाउस रनर रहे।

फोटो- फाइल

Related News