ED ने नीरव मोदी पर कसा शिकंजा, 4 हजार करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

img

लंदन ।। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भगौड़े नीरव मोदी की विदेश में स्थित चार हजार करोड़ रुपये की संपत्तियों की पहचान की है।

प्रवर्तन निदेशालय के अफसर ने बताया कि जांच एजेंसी अब तक कई न्यायिक अनुरोध पत्र मुंबई की स्थानीय अदालत से जारी करा चुकी है और कइयों को अभी अमेरिका, ब्रिटेन, स्विटजरलैंड, हांगकांग और सिंगापुर जैसे देशों को भेजा जा रहा है। ताकि मोदी और उसके परिवार के इन देशों में स्थित मकान और विला जैसी अचल संपत्तियों को जब्त किया जा सके।

पढ़िए- IND-PAK : सामने आई पाकिस्तान की बड़ी कमजोरी, जानिए कितनी मजूबत है भारतीय टीम

अफसर ने आगे कहा कि विदेश में स्थित इन संपत्तियों का पता लगाने के लिए अफसरों की एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। उनसे मिली सूचना के आधार पर लगभग 4,000 करोड़ रुपये की करीबन 2 दर्जन संपत्तियों को संबंधित विदेशी अफसरों की सहायता से जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

फोटो- फाइल

Related News