कोई नहीं बता पाया इस रहस्यमई किताब का मतलब, इतिहास है 600 साल पुराना

img

अजब-गजब ।। आप इस बात से वाक़िफ़ है कि ये संसार रहस्यों से भरी पड़ी है और कुछ रहस्यों को तो मनुष्यों ने सुलझाने में सफलता भी हासिल की है, हालांकि आज भी संसार में ऐसे कई रहस्य मौजूद हैं, जिन्हें सुलझाना लगभग नामुमकिन रहा है और एक ऐसा ही रहस्य है 240 पन्नों की एक पुस्तक का, जिसके बारे में ये कहते हैं कि इसे आज तक कोई भी पढ़ नहीं सका है।

इतिहासकारों की माने तो, ये रहस्यमई किताब 600 साल पुरानी है और कार्बन डेटिंग से जानकारी मिली है कि इसे 15वीं सदी में लिखा गया था और इस पुस्तक को हाथ से लिखा गया है, हालांकि इसमें क्या लिखा हुआ है और कौन-सी भाषा में लिखा गया है, ये आज तक कोई नहीं समझ सका है।

पढ़िए-कभी न फेंकिए अपने टूटे हुए बालों को, इनके 5 फायदें जान दंग रह जाएंगे आप

ये किताब एक अनसुलझी पहेली है और इसे ‘वॉयनिक मैनुस्क्रिप्ट’ नाम दिया है, इस पुस्तक में मनुष्यों से लेकर पेड़-पौधों तक के कई चित्र बने हुए हैं, हालांकि इसमें सबसे हैरानी की बात ये है कि पुस्तक में कुछ ऐसे भी पेड़-पौधों के फोटोज़ हैं, जो कि धरती पर मौजूद किसी भी पेड़-पौधे से मेल नहीं खाते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि किताब का नाम ‘वॉयनिक मैनुस्क्रिप्ट’ इटली के एक बुक डीलर विलफ्रीड वॉयनिक के नाम पर रखा है और माना जाता है कि उन्होंने ही इस रहस्यमई पुस्तक को साल 1912 में कहीं से खरीदा था। साथ ही बताया जा रहा है कि रहस्यमई पुस्तक में कई पन्ने भी हुआ करते थे, हालांकि वक्त के साथ इसके कई पन्ने खराब भी होते चले गए।

फोटो- फाइल

Related News