अब गृहमंत्री के बेटे पंकज सिंह को मिली Whatsapp पर धमकी, कहा 10 लाख…

img

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर भले ही लम्बे चौड़े भाषण देती हो लेकिन हक़ीक़त इसके पलट ही है। आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से भारतीय जनता पार्टी विधायक पंकज सिंह को विदेशी Whatsapp नंबर से धमकी दी गई है। खबर के मुताबिक, पंकज सिंह के पास भी 10 लाख रुपये देने का मेसेज आया था। गौरतलब है इस तरह के मैसेज कई माननीयों के पास पहले भी आ चुके हैं।

मीडिया से बातचीत दौरान पंकज सिंह ने बताया, “जिस तरह का मेसेज अन्य विधायकों को आया था वही मेसेज मुझे भी मिला। इस पूरी घटना की जानकारी मैंने अपनी विधानसभा क्षेत्र के डीएम को दे दी है।” जानकारी के मुताबिक तो पंकज सिंह को 22 मई को Whatsapp के जरिए धमकी मिली थी।

मक्का-मदीना के शिवलिंग का ये है सच, वायरल हो रही इस तस्वीर के खुलासे से उडी सबकी नींद

बता दें कि अब तक कई भाजपा विधायकों को Whatsapp पर इस तरह की धमकी दिये जाने की बात सामने आ चुकी है। धमकी देने वाले ने सभी विधायकों को एक जैसा मेसेज Whatsapp किया है और उसी तर्ज पर धमकी भी दी गयी है। लिखावट से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि धमकी देने वाला शख्स पूर्वांचल से ही ताल्लुक रखता है। उसने सभी को +1(903) 3294240 नंबर से मेसेज भेजा है और इतना ही नहीं विडियो कॉलिंग कर धमकी भी दी है। पुलिस इसी नंबर के जरिये आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

भाजपा नेता ने किसानों को दी जमकर गलियां, कहा किसान सबसे बेईमान जात, वीडियो वायरल

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महोली के विधायक शशांक त्रिवेदी ने भी ऐसे ही एक मामले में महानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लखनऊ उत्तरी से बीजेपी विधायक नीरज बोरा, मोहम्मदी के विधायक मृगेंद्र प्रताप सिंह, डिबाई की विधायक अनीता लोध और गोरखपुर के चिल्लूपार से पूर्व विधायक राजेश त्रिपाठी आदि ने भी पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर इस बारे में जानकारी दी है।

Related News