अब घंटे के भीतर मिलेगा 1 करोड़ का लोन, वित्त मंत्री ने किया एलान

img

नेशनल डेस्क ।। कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद में इस सरकार का अंतरिम बजट संसद में पेश कर रहे हैं। बजट में पीयूष गोयल ने जहां किसानों के इनकम दोगुनी करने का ऐलान किया है। वहीं, छोटे और लघु उद्योग के लिए भी खास ऐलान किए हैं।

बजट भाषण में पीयूष गोयल ने छोटे और लघु उद्योग के लिए कहा कि MSME को 59 मिनट में 1 करोड़ रुपए का लोन मिलेगा। इसके अलावा पीयूष गोयल ने कहा- सभी MSME इकाईयां जो वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत पंजीकृत होगी, उन्हें अब 1 करोड़ रुपये तक के कर्ज पर 2 फीसदी ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा 1 करोड़ रुपए तक के कर्ज पर 2 फीसदी ब्याज सब्सिडी देने की घोषणा की है।

पढ़िए- इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी छूट, मिडिल क्लास पर मेहरबान हुई मोदी सरकार

सरकार ने सरकारी खरीद में MSME की हिस्सेदारी को सरकारी ईमार्केटप्लेस (जीईएम) के माध्यम से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है, जिसमें महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे MSME का 3 फीसदी शामिल है। उन्होंने कहा कि अभी तक जीईएम ने 17,500 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन पंजीकृत किया है जिससे 25-28 फीसदी की बचत हुई है।

कार्यवाहक वित्त मंत्री गोयल ने आने वाले दस सालों के लिए अपनी योजनाओं का खाका भी पेश किया। पीयूष गोयल ने कहा- वह आन वाले 8 साल में भारत 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी।

कार्यवाहक वित्त मंत्री गोयल ने कहा- छोटे और लघु उद्योग में- वह ग्रामीण इंडस्ट्री में खास फोकस कर रहे हैं। इसके अलावा मनरेगा को अधिक से अधिक रुपाय दिया जाएगा। उन्होंने कहा- 1 लाख डिजिटल गांव बनाने की योजना। पिछले 5 साल में 34 करोड़ जन-धन खाते खोले गए।

फोटो- फाइल

Related News