NTPC हादसे में 30 की मौत और 200 से अधिक मजदूर घायल, CM योगी ने दिये मुआवज़े के आदेश

img

www.upkiran.org

लखनऊ/रायबरेली।। ऊंचाहार में स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) में बॉयलर फटने से यहां काम कर रहे दो दर्जन से अधिक श्रमिकों की मृत्यु हो गयी है और करीब 200 श्रमिकों के घायल होने की खबर है। बॉयलर फटने से NTPC में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागने लगे।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी मात्रा में पुलिस-पीएसी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को दर्जनों एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कुछ श्रमिकों की हालत की नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर किया गया है। हादसा कैसे हुआ,अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। मौके पर NDRFकी टीम भी राहत और बचाव कार्य के लिये रवाना हो गई है जो वहां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटेगी। साथ ही आस-पास के जिलों की एम्बुलेंस भी मौके पर राहत-कार्य के लिये मौके पर पहुँच गयीं हैं।

मृतकों और घायलों के नाम, पता के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।CM योगी ने मॉरीशस से स्थिति के बारे में हाल-चाल लिया है। सूचना के मुताबिक, रायबरेली-ऊंचाहार स्थित NTPC परियोजना में 500 मेगावाट का विद्युत-उत्पादन लिये शुरू की गई थी।अभी हाल ही में इस परियोजना ने हाइड्रो टेस्टिंग में पूरे एनटीपीसी में रिकार्ड स्थापित किया है। उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि विद्युत इकाई निर्धारित समय में बिजली का उत्पादन शुरू कर देगी।

लेकिन बुधवार की दोपहर को हुये अचानक इस हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है। NTPC का बॉयलर फटने से यहां काम कर रहे 24 श्रमिकों की मृत्यु हो गई जबकि 200 से अधिक श्रमिक घायल हो गये हैं। सूचना मिलते ही मौके पर 2 दर्जन से अधिक सरकारी और प्राइवेट एम्बुलेंस मौके पर घायलों को भरकर अस्पतालों में भर्ती करवा रहीं हैं। एम्बुलेंस की कमी के चलते NTPC की बसों से भी घायलों को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है।

इस दिल दहला देने वाले हादसे में सैकड़ों श्रमिकों के घायल होने की सूचना है। अभी तक आधिकारिक रूप से सिर्फ 16 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है।

जानकारीके मुताबिक मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो अभी 24-25 है। डाक्टरों की टीमें और रेस्क्यू की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुये हैं।

शासन-प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंच गये हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये घटना करीब दोपहर के बाद

लगभग 3:00 से 3:30 बजे के बीच की है।

घटना की कवरेज करने गए मीडिया-कर्मियों को NTPC के अंदर घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विधायक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे के बाद स्थिति इतनी भयावह है कि हादसे में मारे गये लोगों के शरीर के चीथड़े गिरते देख वह हैरान रह गये।

CMO रायबरेली डीके सिंह द्वारा बताया गया कि सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है। लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा-सेंटर से भी बात करके लखनऊ के अस्पतालों में भी इंतजाम किये गये हैं।

CM योगी ने NTPC हादसे के शिकार लोगों को तात्कालिक मदद के रूप में मामूली घायलों को 25 हजार , गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और हादसे में मरने वाले लोगों को 2-2 लाख की मदद का तत्काल आदेश दिया गया है।

 

Related News