दुनिया भर में 13 नंबर ने मचा रखा है तांडव, जानिये ऐसा क्यों

img

अजब गजब ।। पूरी दुनिया में 13 नंबर को बेहद अशुभ मानती है और इसके पीछे का कारण शायद ही किसी को पता हो। कि अगर आपको भी नहीं पता है तो फिर इसे जानना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी जिंदगी में भी कई ऐसे मौके आएंगे जहां आपको 13 नंबर मिल जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी जिंदगी में भी कई ऐसे मौके आएंगे जहां आपको 13 नंबर मिल जाता है। तो जानिए इसका कारण…

खासतौर से पश्चिमी देशों में आपको इसका अच्छा खासा डर देखने और सुनने को मिलेगा। वहां के लोगों के बीच 13 नंबर का भय अलग ही नजर आता हैं। आपको शायद ही कहीं और ऐसा देखने को मिलता है।

पढ़िए-स्पेशल ग्राहकों के लिए ये खास काम करती हैं एयरहोस्टेस, जानकर नही होंगा यकीन

कुछ मीडिया रिपोर्टस की माने तो 13 तारीख को इसलिए अशुभ माना जाता है। क्योंकि एक बार यीशु मसीह के साथ एक ऐसे शख्स द्रारा विश्वासघात किया गया था। जो कि उन्ही के साथ रात्रिभोज कर रहा था और वह शख्स 13 नंबर की कुर्सी पर बैठा है। अत बस तभी से लोगों द्रारा इस अंक को दुर्भाग्यपूर्ण समझ लिया गया है और उसके बाद से इस नंबर से वह दूर भागने लगा है। इसे मनोविज्ञान द्रारा ट्रिस्काइडेकाफोबिया या ​थर्टीन डिजिट फोबिया नाम दिया गया है।

13 नंबर का यह डर न सिर्फ पश्चिमी देशों पर बल्कि भारत में भी देखने को मिलते हैं और यहां भी बहुत से लोग इस अंक को अशुभ माना करते है। आपको यह बात शायद ही मालूम हो कि भारत के सपनों के शहर कहे जाने वाले चंडीगढ़ में सेक्टर 13 नहीं है और यह डर का साफ तौर पर सबूत है।

फोटो- फाइल

Related News