OMG: अब तो Google ने भी पाक पीएम इमरान खान को मान लिया भिखारी, तस्वीरें हो रहीं वायरल!

img

नई दिल्ली।। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को समाप्त करने को लेकर पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। UNSC काउसिंल में पाकिस्तान के असफल होने के बाद पाक पीएम इमरान खान की फजीहत Google में भी हो रही है। Google सर्च इंजन पर भिखारी (Bhikhari) शब्द सर्च करने पर पाक पीएम इमरान खान (Imran Khan) की फोटो आ रही है। गूगल इमेज में दिख रही इस फोटो में पाक पीएम इमरान खान (Imran Khan) हाथ में कटोरा लिए बैठे हैं।

हालांकि, दिख रही फोटो शॉप्ड है। इसमें इमरान खान भीख मांगने के लिये हाथ में कटोरा थामे हैं। फोटो को इस प्रकार एडिट किया गया है कि पाक पीएम इमरान खान सड़क किनारे बैठे किसी भिखारी की तरह नजर आ रहे हैं।

पाक पीएम इमरान खान को भिखारी की तरह देखने के लिए ‘Google’ सर्च में जाकर इंगलिश या हिंदी में भिखारी (Bhikhari) शब्द टाइप करना होगा। भिखारी टाइप करते ही गूगल में इमरान खान की कई तस्वीर सामने आ जायेगी।

सोशल-मीडिया पर भी ‘भिखारी’ शब्द को लेकर पाक पीएम इमरान खान का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। सोशल-मीडिया के फेसबुक और ट्विटर पर लोग तरह-तरह के ‘मीम्स’ बना रहे हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान इन दिनों गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इससे बाहर निकलने के लिए पाक पीएम इमरान खान हर एक हथकंडा अपनाने में जुटे हैं। इमरान खान दुनिया के कई देशों से कर्ज लेने के लिए टूर पर टूर किये जा रहे हैं।

Related News