OMG!! इस एक कीड़े ने रोकी 26 ट्रेनें, जानकर हिल जाएंगे आप

img

अजब-गजब ।। जापान में करीबन 12 ट्रेनें लेट हो गईं। इसकी वजह बना एक कीड़ा। दरअसल, साउथ जापान में रेल सर्विस का प्रबंधन करने वाली कंपनी कयीशू रेलवे कंपनी के अफसरों ने बताया कि बिजली सप्लाई फेल होने के कारण 26 ट्रेनों को रोकना पड़ा। दरअसल, एक कीड़े (स्लग) की वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया था। इस कारण बिजली कनेक्शन कट गया। ट्रेनों के लेट होने से करीब 12,000 यात्रियों को अपनी-अपनी मंजिल तक पहुंचने में घंटों देरी हुई।

बाद में कंपनी के अफसरों ने कहा कि एक स्लग ने रेल की पटरियों के पास स्थापित इलेक्ट्रिक डिवाइसेज को नुकसान पहुंचाया था, जिसकी वजह से लोगों को ये परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि, कंपनी ने समय रहते बग को दूर कर दिया और सेवाएं जल्दी शुरू कर दी। कंपनी ने इसके लिए एक लापरवाह और कामचोर कर्मचारी को भी जिम्मेदार बताया।

पढ़िए-जब एक्ट्रेस हिना खान ने कहा-देखती हूँ ‘Adult’ मूवी,ऐसी फिल्म देखने पर बॉडी में…

इसके कारण इतना सब कुछ प्रभावित हुआ। कंपनी के अफसर जेआर कयीशू ने बताया कि बाद में आगे के डिवाइसेज को भी चेक कर लिया गया, ताकि कोई और कीड़ा ट्रेन सेवाओं को रोक न सके।

फोटो- फाइल

Related News