निर्माण के 14वें दिन पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में आई दरार, देखिए तस्वीरें

img

नई दिल्ली ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में एक बार फिर से दरार आ गई है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने 13 दिन पहले उद्घाटन किया था, उस KGP में दरार आ गई है।

आपको बता दें कि 5764 करोड़ रुपये से बने KGP ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे दरार पड़ गई है। जिससे मोदी सरकार की किरकिरी हो रही है। पहली बारिश ज्यादा नहीं होने के बावजूद पबसरा गांव में टोल प्लाजा के पास KGP के बराबर से मिट्टी खिसकने लगी और उससे KGP में दरार आ गई।

पढि़ए- व्हाट्सप्प और फेसबुक पर चल रही नेतागिरी, सिद्धार्थनगर का ये व्हाट्सअप्पिया नेता…

KGP का 27 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। आर्ट गैलरी को KGP पर टोल प्लाजा के नीचे बनाया गया है और वह नीचे होने के कारण ही उसमें दो फुट तक पानी भर गया। जिससे आर्ट गैलरी के डिजिटल कैमरों समेत अन्य कुछ उपकरण खराब हो गए, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी अभी यह नहीं देख सके है कि कितने उपकरण खराब हुए हैं और उससे कितना नुकसान हुआ है।

वहां पानी भरने से आर्ट गैलरी बंद हो गई और आर्ट गैलरी की दीवारों तक में दरार आ गई। इनके अलावा कई जगहों से गैलरी की टाइल्स भी उखड़ गईं।

फोटोः फाइल

Related News