रैली से एक दिन पहले शिवपाल ने मुलायम को लेकर दिया बड़ा बयान, कही दी इतनी बड़ी बात

img

उत्तर प्रदेश ।। सपा से अगल होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव 9 दिसंबर रविवार को अपनी पूरी ताकत दिखाने जा रहे हैं। शिवापल अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जरिए लखनऊ के रमाबाई आम्बेडकर मैदान में पहली सबसे बड़ी रैली करने जा रहे हैं।

इस रैली में वे अपनी राजनीतिक ताकत का एहसास करवाएंगे। शिवपाल ने रैली के जरिए अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के ऐसे मुद्दे का चुनाव किया जिससे उनकी पार्टी से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सकें। शिवपाल ने इसे जनाक्रोश रैली का नाम दिया गया है और नारा है, हैं तैयार हम। इस रैली के लिए उनके समर्थक खासे उत्साहित हैं।

पढ़िए- मुलायम के साथ आने को लेकर शिवपाल ने किया बड़ा खुलासा, सपा में मचा हड़कंप

उनके लिए नए नए स्लोगनों का इस्तेमाल शहर भर में हो रहा है। वहीं इस रैली में मुलायम सिंह यादव नहीं होंगे। मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के भ्रात प्रेम के बीच में अब सियासत खड़ी हो गई है। दोनों भाईयों के बीच दरार पड़ती नजर आ रही हैं। बीते कुछ दिनों से हालात जिस तरह के पैदा हो रहे हैं ऐसे में इस प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं।

शिवपाल अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की जनाक्रोश रैली कल लखनऊ में कर रहे हैं। रैली में शिवपाल सिंह यादव सभी को निमंत्रण दे रहे हैं लेकिन अपने भाई मुलायम सिंह यादव को बुलावा नहीं भेजा। शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को इस रैली का निमंत्रण ही नहीं दिया है। अब पार्टी का कहना है मुलायम सिंह यादव मुखिया हैं, वो चाहे तो आ सकते हैं लेकिन बुलावा नहीं भेजा गया है।

वहीं शिवपाल सिंह यादव से जब नेता जी के रैली में शामिल होने की बात की गई तो उन्होंने दो टूक में कहा कि नेता जी का आना या ना आना अब कोई मुद्दा नहीं है। शिवपाल ने अपने इस जवाब से लोगों को चौंका दिया है।

फोटो- फाइल

Related News