हिंदुस्तान का एक मात्र ऐसा मंदिर जिसे देखकर लोगों के उड़ जाते है होश, यकीन करना हो जाता है मुश्किल

img

नेशनल डेस्क ।। भारत देश में अजुबों की कोई कमी नहीं है। ये देश अद्भुत मंदिरों चमत्कारो और खूबसूरत इमारतों के लिए जाना जाता है। भारत में कई ऐसे मंदिर है जो दुनिया में प्रसिद्ध है। इसी वजह से इन मंदिरों में भीड़ लगी रहती है।

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जो दुनिया के लिए एक अजुबा है।क्योंकि ये मंदिर संगमरमर का मंदिर है जो स्थापत्य कला के साथ नक्काशी औऱ विशेष रूप से 1500 खंभों पर टिका हुआ है इसी वजह से लोगों के बीच में चर्चा में है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हम बात कर रहे है राजस्थान के उदयपुर जिले से करीब 100 किलोमीटर दुरी पर स्थित रणकपुर में स्थित जैन मंदिर जो जैन धर्म के अहम 5 तीर्थस्थलों में से एक माना जाता है।

पढ़िए- इन 2 चीजों की वजह से घर आने को मजबूर हो जाती है माता लक्ष्मी, हमेशा रखें घर में

मंदिर की खास बात है कि मंदिर को बेहद खूबसूरती से बनाया गया है।मंदिर के मुख्य गृह में तीर्थंकर आदिनाथ की संगमरमर से बनी चार विशाल मूर्तियां भी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मंदिर का निर्माण 15वी शताब्दी में राणा कुंभा के समय काल में हुआ था। बता दें कि राणा कुंभा के नाम पर से ही इस जगह का नाम रणकपुर पड़ा।

मंदिर के इतने खंभें विशेषता में चार चांद लगाते है।जैन मंदिर में 76 छोटे गुंबदनुमा पवित्र जगह है जो चार बड़े प्रार्थना कक्ष व चार बड़े पुजन करने के स्थान है। ऐसा माना जाता है कि ये इंसान को जीवन मृत्यु की 84 योनियों से मुक्ति प्राप्त करके मोक्ष प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते है।

फोटो- फाइल

Related News