सिर्फ 50 रुपए में डाकघर में खुलवाएं बचत खाता, एक साल बाद मिलेंगे 10 हजार रूपए

img

नई दिल्ली ।। देश में डाक घर की संख्‍या लगभग 1.5 लाख है। डाक घर सिर्फ चिट्ठियां पहुंचाने का काम ही नहीं करते बल्कि कई तरह की बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्‍ध कराते हैं।

डाक घर में आप बैंक की तरह ही बचत खाता खुलवा सकते हैं और इसके लिए भारी भरकम रकम की भी आवश्यकता नहीं है। सिर्फ 50 रुपए से भी आप डाक घर में बचत खाता खुलवा सकते हैं। अधिकतर बैंकों की तरह ही डाक घर बचत खातों पर 4 फीसद का ब्‍याज देता है।

पढ़िए-देशवासियों को सबसे बड़ा झटका, इस SIM ने खत्म की Unlimited calling की सुविधा

आप किसी भी डाक घर में अपना बचत खाता खुलवा सकते हैं। हां, खाता खुलवाने के लिए आपको नकद देना होगा। सिर्फ 50 रुपए से भी आप अपना खाता खुलवा सकते हैं लेकिन इसमें आपको चेक की सुविधा नहीं मिलेगी। चेक की सुविधा के लिए आपको 500 रुपये से अकाउंट खुलवाना होगा और न्‍यूनतम 500 रुपये खाते में मेनटेन करने पड़ेंगे।

2-3 युवक मिलकर भी डाक घर में ज्‍वाइंट बचत खाता खुलवा सकते हैं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि आप एक डाक घर में एक बार में सिर्फ एक ही खाता खुलवा सकते हैं।

आप चाहें तो बच्‍चे के नाम पर भी बचत खाता खुलवा सकते हैं। 10 साल से ज्यादा उम्र का बच्‍चा/बच्‍ची अपने खाते को खुद ही ऑपरेट कर सकता है। व्‍यस्‍क होने के बाद वह आवेदन देकर अपने बचत खाता को अपने नाम करवा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यदि आप चेक सुविधा नहीं लेते हैं तो आपको अपने खाते में न्‍यूनतम 50 रुपये रखने पड़ेंगे।

डाक घर के रेगुलर बचत खाता में जमा रकम पर अगर एक साल में आपको 10,000 रुपये तक का ब्‍याज मिलता है तो यह टैक्‍स-फ्री होगा। अपने बचत खाता को सक्रिय रखने के लिए यह जरूरी है कि आप तीन वित्‍त वर्ष में कम से कम एक ट्रांजेक्‍शन जरूर करें। जहां तक डिपॉजिट और विदड्रावल की बात है तो ये आप डिजिटली भी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ATM की सुविधा भी उपलब्‍ध है।

फोटो- फाइल

Related News