4 मैचों में 234 रन बनाने वाला पाकिस्तान का ये ओपनिंग बल्लेबाज चोटिल, विश्व कप खेलने पर खतरा

img

नई दिल्ली ।। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ चौथा वनडे 3 विकेट से जीतकर 5 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। अब इस सीरीज का अंतिम और पांचवां मैच 19 मई को लीड्स में खेला जाएगा।

गौरतलब है कि टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम की 115 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 340/7 का स्कोर बनाया था। 340 रनों के जवाब में इंग्लैंड की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज जैसन रॉय ने 89 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली। जिसके बाद बेन स्टोक्स की नाबाद 71 पारी के दम पर इंग्लैंड ने इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया।

पढ़िए-World Cup से पहले हरभजन सिंह ने कहा, धोनी में अब भी बाकी है दम, शॉट खेलने की दी जाए छूट

पाकिस्तान की पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक मार्क वूड की गेंद पर चोटिल हो गए। इमाम-उल-हक मार्क वूड की शॉट गेंद को पुल करने के चक्कर में बाएं हाथ की कोहनी चोटिल कर बैठे। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़। उन्होंने 20 गेंदों में 6 रन बनाए।

इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की वनडे सीरीज में इमाम-उल-हक 4 मैचों में 234 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 151 रनों की सर्वोच्च पारी भी निकली है। ऐसे में अगर इमाम-उल-हक की चोट गंभीर होती है तब विश्व कप 2019 को लेकर पाकिस्तान टीम के लिए नई मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं। फिलहाल इमाम-उल-हक की चोट पर कोई भी आधिकारिक अपडेट आना अभी शेष हैं।

फोटोः फाइल

Related News