ओवैसी ने राम मंदिर मुद्दे पर मोहन भागवत के बयान पर उठाए सवाल, कहा…

img

नई दिल्ली ।। यूपी के अयोध्या मामले की सुनवाई नियमित रूप से 5 December को होने जा रही है। इससे पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा। उनके इस बयान के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसिलमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी मोहन भागवत एंव अयोध्या को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

www.upkiran.org

उन्होंने कहा कि किस अधिकार से मोहन भागवत कह रहे हैं कि अयोध्‍या में मंदिर बनेगा? सुप्रीम कोर्ट में अभी केस की सुनवाई हो रही है। क्‍या मोहन भागवत देश के प्रमुख जस्टिस हैं? वह कौन हैं?” आखिर किस आधार पर विश्‍व हिंदू परिषद के सुरेंद्र जैन ने कहा कि 18 October 2018 से निर्माण का कार्य शुरू होगा। क्या उनको कुछ अंदर की जानकारी है?

पढ़िए- निकाय चुनाव के परिणाम को लेकर विपक्ष हुआ EVM के खिलाफ, अखिलेश-मायावती के बाद आम आदमी पार्टी ने लगाये ये आरोप

आपको बता दें कि इससे पूर्व ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसिलमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया था कि भाजपा चुनावी राज्य गुजरात में ”जातिवादी राजनीति” कर रही हैं एंव मुसलमानों की ”अनदेखी” की जा रही है।

उन्होंने कहा था कि सभी मंदिर जा रहे हैं। सभी लिख रहे हैं कि मैं हिन्दू हूं, मैं ब्राह्मण हूं। लेकिन यदि आदिवासियों के बाद कोई सर्वाधिक पिछड़ा है तो वह मुस्लिम है। लेकिन कोई आवाज नहीं उठ रही। पटेलों को उनका नेता मिल गया है और दलितों को उनका नेता मिल गया है। यदि बिना नेता के कोई समुदाय है तो वो हम हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñ»ÓÑïÓñºÓÑìÓñ»Óñ¥ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñôÓñÁÓÑêÓñ©ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñÁÓñ┐ÓñÁÓñ¥ÓñªÓñ┐Óññ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ»ÓñªÓñ┐ ÓññÓñ┐Óñ¼ÓÑìÓñ¼ÓññÓÑÇ…

Related News