PAK-NZ: अगर पाकिस्तान हारा तो जश्न मनाएंगे ये 3 कप्तान, इस कप्तान का टूट जायेगा सुंदर सपना

img

नई दिल्ली ।। World Cup का प्रत्येक मैच अब फाइनल की तरह हो गया है। बांग्लादेश की टीम ने World Cup 2019 के 31वें मैच में अफगानिस्तान की टी को हराकर टॉप 4 की रेस और भी रोचक हो गयी है। फ़िलहाल पॉइंट टेबल पर नजर दौड़ाई जाये तो टॉप 4 की रेस में श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं।

पाकिस्तान अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टॉप 4 की रेस में आ गयी है। अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला इस World Cup में अब तक अजेय रही न्यूजीलैंड की टीम से 26 जून को बर्मिंघम में होगा। World Cup 2019 इस 33वें मैच में दोनों टीमों के मध्य जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।

पढ़िए-कंगारू कोच लैंगर का दावा- विश्व को मिल गया है नया धोनी, जानिए कौन है वो

पाकिस्तान की टीम अगर इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीत लेती है तो वो पॉइंट टेबल में बेहतर रन रेट की वजह से सातवें पायदान से श्रीलंका और बांग्लादेश को पीछे छोड़कर पांचवें पायदान पर आ जाएगी। ऐसे में श्रीलंका और बांग्लादेश के कप्तान पाकिस्तान की जीत नहीं चाहेंगे। इनके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान पाकिस्तान को हराकर शान से सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेंगे।

पाकिस्तान की हार का जश्न न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा मनाएंगे। क्योंकि पाकिस्तान के हारने पर न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम पॉइंट टेबल में अपने स्थान पर सुरक्षित रहेंगी।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में पाकिस्तान के हारते ही पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद का World Cup 2019 का ख़िताब जीतने का सुंदर सपना टूट जायेगा। क्योंकि पाकिस्तान इस मैच को हारते ही टॉप 4 की रेस से बाहर हो जाएगा। फ़िलहाल पाकिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर है।

फोटो- फाइल

Related News