पाक ने हिंदुस्तान में की थी बालाकोट जैसे हवाई हमले की कोशिश, इस गलती से चूक गए

img

उत्तराखंड ।। पुलवामा अटैक के बाद हिंदुस्तान ने पाकिस्‍तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी ठिकाने पर हवाई हमला कर उसे ध्‍वस्‍त कर दिया था, जिसके बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव चरम पर पहुंच गया था। इस बीच पाकिस्‍तान ने भी हिंदुस्तान में हवाई हमले की कोशिश की थी। लेकिन वह इसमें बुरी तरह विफल हुआ और उसके सभी निशाने चूक गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्‍तान एय़र फोर्स के विमानों ने हिंदुस्तानीय ठिकानों को निशाना बनाते हुए 11 एच-4 बम दागे थे, लेकिन सभी निशाने चूक गए। ये बम Mirage-lll से दागे गए थे। पाकिस्‍तान की वायुसेना ने हिंदुस्तानीय ठिकानों को निशाना बनाने के लिए F-16, JF-17 लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल किया था। लेकिन कोई भी बम निशाने पर नहीं लगा।

पढ़िए-दहशत में पीएम इमरान खान, कहा- हिंदुस्तान एक बार फिर कर सकता है हवाई हमला

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्‍तानी वायुसेना (PAF) ने इसके लिए 20 विमानों का इस्‍तेमाल किया था। इनमें अमेरिकी F-16 के साथ-साथ फ्रांसीसी Mirage-lll और चीनी JF-17 लड़ाकू विमान भी शामिल थे। इस दौरान पाकिस्‍तान ने करीब 1,000 किलोग्राम 11 H-4 बमों का इस्‍तेमाल करते हुए तीन स्‍थानों पर हिंदुस्तानीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी, जो चूक गए।

H-4 बमों का निर्माण पाकिस्‍तान साउथ अफ्रीका की सहायता से करता है। इसका निशाना अचूक नहीं माना जाता है। पाकिस्‍तान ने हिंदुस्तान में जिन तीन स्‍थानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, उनमें जम्‍मू एवं कश्‍मीर का एक सैन्‍य शिविर भी शामिल है। बताया जाता है कि उस समय सीनियर वरिष्‍ठ अफसर वहां मौजूद थे, लेकिन इससे सैन्‍य शिविर को कोई नुकसान नहीं हुआ, जो एक लंबे व घने वृक्ष के नीचे सुरक्षित है।

फोटो- फाइल

Related News