पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान को लगा झटका, बढ़ सकती हैं कंगाली

img

नई दिल्ली ।। पुलवामा अटैक के बाद पाक को अलग-थलग करने की कोशिश में जुटे हिंदुस्तान को एक बड़ी सफ़लता मिलती दिखाई दे रही है। हमले के बाद हिंदुस्तान के सख़्त तेवर को देखते हुए सउदी प्रिंस ने अपनी पाकिस्तान यात्रा को एक दिन के लिए कम कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, प्रिंस के साथ पाकिस्तान आने वाला सउदी व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने भी अपना दौरा रद्द कर दिया है। जाहिर है ऐसे में पाकिस्तान को सउदी से 14 बिलियन यूएस डॉलर की प्रस्तावित सहायता भी अटक गई है। सूत्रों की माने तो सउदी प्रिंस पाक को 14 बिलियन डॉलर देने से मना भी कर सकते हैं।

पढ़िए- पाक की ये लड़की बोली- हमारे मुल्क पर हमला करो मोदी जी, पाकिस्तानी देशवासी तुम्हारे साथ हैं

आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को अमेरिका की तरफ़ से जबरदस्त फटकार लगी है। पाकिस्तान ने इस मामले में यूएस के चार्ज डे अफेयर्स पॉल जोन्स को तलब कर कहा कि पुलवामा हमले के लिए उसे कैसे ज़िम्मेदार ठहराया जा सकता है। लेकिन जैश और लश्कर के सरगनाओं को पाक में मिल रही खुली छूट पाकिस्तान की हर झूठ को बेनकाम कर रही है।

फोटो- फाइल

Related News