दोस्ती निभाने पाक गये सिद्धू को पीएम इमरान ने दिया बड़ा झटका, कहा हमारी…

img

नेशनल डेस्क ।। अब Pakistan ने पूर्व क्रिकटेर नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, पाक का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ करतारपुर रूट को खोलने को लेकर कोई ऑफिशियल (खास) बात नहीं हुई थी।

आपको बता दें कि Pakistan के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि इस बारे में भारत के साथ अब तक कोई ऑफिशियल चर्चा नहीं हुई है। Pakistan की तरफ से आया यह बयान सिद्धू के दावे से ठीक उलट है।

पढ़िए- धोनी के ये आंकड़े देखकर सदमे में पहुंचा पाकिस्तान, अब गेंदबाजों की खैर नहीं

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेसी नेता सिद्धू ने Pakistan से भारत आने के बाद पत्रकारों से कहा था कि Pakistan सरकार ने करतारपुर रूट को खोलने का फैसला किया है और इस बारे में भारत को अपनी मंशा भी बताई है। उनकी Pakistan के सैन्य प्रमुख जनरल बाजवा के साथ करतारपुर रूट पर बात हुई थी।

इसके अलावा सिद्धू ने Pakistan के पीएम इमरान खान की तारीफ की थी और कहा था कि वह दोनों देशों के संबंध सुधारने और शांति लाने की कोशिश कर रहे हैं।

फोटो- फाइल

Related News