एक्ट्रेस जायरा वसीम पर टिप्पणी करने से मुश्किल में घिरीं पायल रोहतगी, शिकायत हुई दर्ज

img

नई दिल्ली ।। कभी Big Boss में अपने विवादों के कारण चर्चाओं में आईं फेमस मॉडल पायल रोहतगी सोशल साइट पर ‘टीम पायल रोहतगी’ के नाम से कई राष्ट्रीय मामलों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं जो आपने देखा ही होगा। वह अपनी टिप्पणियों का वीडियो बनाकर सोशल साइट्स में पोस्ट करती रहती हैं और इसी कड़ी में जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के बाद उन पर की गई टिप्पणी को लेकर पायल पर मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।

आपको बता दें कि उनके विरूद्ध 6 पेज में की शिकायत आई है। इस मामले में मिली खबरों के अनुसाल, वकील अली काशिफ खान द्वारा 31 जुलाई को ओशिवारा पुलिस स्टेशन और साइबर सेल में दी गई 6 पेज की शिकायत में इल्जाम लगाया गया कि पायल ने अलग-अलग ग्रुपों के बीच गैरकानूनी, अवैध और आपराधिक कृत्यों को दुर्भावना फैलाने/बढ़ावा देने का काम किया है।

पढ़िए-बाथरूम में नहाते हुए शेयर की एक्ट्रेस राखी सावंत ने तस्वीर, हो रही वायरल

वहीं उन्होंने एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के इरादे से पोस्ट वायरल किया है और काशिफ ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस अफसर किशोर गायके से डिमांड की है कि वे सख्त कदम उठाते हुए पायल पर आईपीसी के आईटी एक्ट के अंतर्गत FIR दर्ज करें।

आपको बता दें कि उस शिकायत में लिखा है कि एंटी सेक्युलर लोग जो नफरत फैला रहे हैं उन्हें सबक सिखाने और दूसरों के सामने एक मिसाल पेश करने के लिए ये आवश्यक है। वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अफसर गायके ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि हमें पायल के विरूद्ध शिकायत मिली है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। वहीं पायल ने अपनी सफाई में कहा कि मुझे पहले वह शिकायत की कॉपी पढ़नी होगी। तभी मेरे वकील कोई कानूनी प्रतिक्रिया देंगे।

फोटो- फाइल

Related News