लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इतना सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल !

img

बिजनेस डेस्क. डीजल और पेट्रोल के दाम में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी रही। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल का भाव क्रमश: 71.27 रुपये, 73.36 रुपये, 76.90 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी पूवर्वत क्रमश: 65.90 रुपये, 67.68 रुपये, 69.01 रुपये और 69.62 रुपये प्रति लीटर बनी रहीं। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 61 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है, जबकि पिछले दिनों 63 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया था।

एअर इंडिया एक्सप्रेस सूरत से शारजाह के बीच अपनी पहली उड़ान 16 फरवरी को शुरू करेगी। कंपनी बाद में खाड़ी देशों से अपनी उड़ान का विस्तार केरल के कन्नूर में भी करेगी।

एअर इंडिया एक्सप्रेस सार्वजनिक क्षेत्र की एअर इंडिया की सस्ती अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा देने वाली इकाई है। इस मार्ग पर कंपनी बोइंग 737-800 एनजी विमान को लगाएगी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि सोमवार और शनिवार को यह उड़ान शारजाह से शाम सात बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरेगी और रात 11 बजकर 45 मिनट पर सूरत पहूचेगी। वहीं सूरत से यह उड़ान मंगलवार और रविवार को रात साढ़े बारह बजे रवाना होगी और रात के सवा दो बजे शारजाह पहुंचेगी। गर्मियों में यह उड़ान सप्ताह में चार दिन होगी।

एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 18.16 प्रतिशत बढ़कर 258.35 करोड़ रुपये रहा।

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 218.64 करोड़ रुपये था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 25.46 प्रतिशत बढ़कर 2,790.69 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अव में 2,224.23 करोड़ रुपये थी।

Related News