कांग्रेस की सरकार बनते ही इन शहरों में नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, नर्इ कीमतें जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप

img

नई दिल्ली ।। चुनावी नतीजों के दूसरे दिन पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही कटौती पर ब्रेक लग गया है। बुधवार को पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया। इसके पहले मंगलवार को भी चुनावी नतीजों के दिन पेट्रोल डीजल के दामों में बहुत ही मामूली सी कटौती देखने को मिली थी।

कल देश में पेट्रोल के दामों में 10 पैसे प्रति लीटर की औसतन कटौती हुई तो वहीं डीजल के दामों में भी केवल 15 पैसे प्रति लीटर की औसतन कटौती देखने को मिली। आज बिना किसी बदलाव के पेट्रोल डीजल के दाम देश में कल यानी मंगलवार वाले ही लागू होंगे।

पढ़िए- मध्य प्रदेश में BJP की हार के 5 बड़े कारण, 13 साल बाद शिवराज सिंह चौहान सत्ता से हुए बेदखल

हालांकि एक संभावना ये भी जताई जा रही है कि आने वाले समय में पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही कटौती पर ब्रेक लग सकता है। इसके पीछे मुख्य कारण है कि बीते दिनों देशों की ओर कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कमी करने की संभावना जतार्इ है। इस समस्या का समाधान करने के लिए वो रूस से बात कर रहे हैं।

जानकारों की मानें तो अगर रूस आेपेक देशों से सहमति जताता है तो भारत में आने वाले दिनों में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है।

देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी बुधवार को पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं क्या गया। आज दिल्ली में पेट्रोल कल दाम यानी 70.20 प्रति लीटर की दर से बिकेगा। वहीं कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ जिसके बाद आज पेट्रोल के दाम 72.28 रुपये प्रति लीटर ही रहेंगे। आर्थिक राजधानी मुंबई और चेन्नई में भी बिना किसी बदलाव के पेट्रोल के दाम कल वाले ही लागू होंगे। आज इन दोनों शहरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 75.80 और 72.82 रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया जिसके बाद आज दिल्ली में डीजल के दाम 64.66 रुपये प्रति लीटर पर हैं। वहीं मुंबई, कोलकता और चेन्नई चेन्नई में भी डीजल के दाम स्थिर रहे। बिना किसी बदलाव के आज इन तीनों शहरों में डीजल के दाम क्रमशः 67.66, 66.40 और 68.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

फोटो- फाइल

Related News