दिल्ली में कल से इतने रुपए लीटर सस्ता बिकेगा पेट्रोल, जनता हुई खुश

img

नेशनल डेस्क ।। राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 83 रुपए के करीब पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये तक की कमी आ सकती है। राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट दरों में कटौती करने का मन बना लिया है और इसका ऐलान मंगलवार को हो सकता है।

NBT में छपी खबर के मुताबिक, यह कटौती 3-4% तक हो सकती है, जिससे दोनों ही कमोडिटीज के दाम डेढ़ से दो रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएंगे। दिल्ली वित्त विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक इस बारे में लगभग सहमति बन चुकी है और सब कुछ उसके मुताबिक हुआ तो मंगलवार को वैट कटौती का ऐलान हो सकता है। उन्होंने कहा कि चूंकि वैट दरों को लेकर पड़ोसी यूपी और हरियाणा सहित कई उत्तरी राज्यों में तीन साल पहले सहमति बनी थी कि रेट एक समान रखना है।

पढ़िए- पेट्रोल-डीजल को लेकर मोदी सरकार ने लेने जा रही ये बड़ा फैसला, देश-भर में तेल की होगी किल्लत

किसी भी एक राज्य में कम या ज्यादा रेट से राजस्व असंतुलन पैदा होता है। अब जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने की जरूरत महसूस की जा रही है, तो इन राज्यों को भी भरोसे में लेना जरूरी है। इसी मकसद से मंगलवार को चंडीगढ़ में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और यूपी के वित्त मंत्रियों की बैठक रखी गई है। उसी दिन कोई ऐलान होगा।

फिलहाल दिल्ली, यूपी, हरियाणा में पेट्रोल पर करीब 27% और डीजल पर 17% की दर से वैट लगता है। अगर दोनों पर रेट 3-4 पर्सेंट तक घटे तो कीमतें 2 रुपये तक कम हो जाएंगी। पंजाब में डीजल पर रेट तो इतना ही है, लेकिन पेट्रोल पर 35% है। गौरतलब है कि शराब और पेट्रोलियम को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है और इन दोनों पर पहले की तरह केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारें वैट वसूलती हैं।

फोटो- फाइल

Related News