Fake Id बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की राम-रावण की PHOTO, केस दर्ज

img

क्राइम डेस्क. Fake Id बनाकर फेसबुक पेज पर राम-सीता, लक्ष्मण और रावण के फोटो लगा दिए गए। ऐसी छह फेसबुक आइडी बंद कर अज्ञात में मुकदमा दर्ज करा दिया।

जानकारी के मुताबिक, सभी आइडी फर्जी है। पड़ताल की जा रही है कि उक्त आइडी किस मोबाइल या लैपटॉप अथवा कंप्यूटर से संचालित हो रही थी। साथ ही वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक और ट्वीटर पर सर्च अभियान जारी है।

पुलिस पूरी तरह मुस्‍तैद

अयोध्या निर्णय को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। सोशल साइट्स पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस मान रही है कि दो अप्रैल 2018 को सोशल साइट्स पर पूरे देश में मैसेज फारवर्ड होने की वजह से ही जातीय ¨हसा हुई थी। उसी से सबक लेते हुए पुलिस अयोध्या निर्णय के दौरान कोई भी ऐसा मैसेज फारवर्ड नहीं होने देना चाहती है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े।

Related News