PM मोदी के केदारनाथ भाषण का गुजरात चुनाव-कनेक्शन, कांग्रेस ने कहा भगवान शिव के सामने झूठ बोला

img

www.upkiran.org

नई दिल्ली।। कांग्रेस ने PM नरेंद्र मोदी पर उत्तराखंड की केदारनाथ यात्रा के दौरान भगवान शिव के सामने झूठ बोलने और परंपरा को अपमानित करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2013 की त्रासदी के बाद केदारनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण-वर्क को लेकर लोगों को गुमराह किया है। आरोप है कि मोदी की केदारनाथ यात्रा की योजना गुजरात विधानसभा के चुनाव को ध्यान में रखकर बनाई गई। गौरतलब है कि मोदी शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें-सपा नेता आज़म ने PM-CM पर कसा तंज , कहा “लोग मोहब्बत क्या जानें…मोहब्बत होती तो ब्याह किया होता “ 

खबर के मुताबिक कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा कि “इतालवी चश्मा पहने हुए मोदी जब भगवान शिव के मंदिर में लोगों को संबोधित कर रहे थे, तो उनका अहंकार दिखाई दे रहा था। मोदी जी ने मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर स्टेज से लोगों को संबोधित कर हमारी परंपरा और संस्कृति का अपमान किया। उन्होंने कहा कि “मोदी जी ने भगवान शिव के सामने झूठ बोला। मोदी जी लोगों को यह बताना भूल गए कि केंद्र की कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2013 में केदारनाथ के रिडेवलपमेंट पैकेज के तौर पर 6000 करोड़ रुपए दिए थे।” इसे भी पढ़ें-10 जनपथ में आज होगी CCC की बैठक, राहुल गाँधी बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष 

पूर्व मंत्री आरपीएन सिंह ने भी दावा किया कि लोगों को केदारनाथ के रिडेवलपमेंट और बाढ़ से बचाने के मामले में गुजरात के CM मोदी की तरफ से दी गई मदद का कोई रिकॉर्ड नहीं है। सिंह ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केदारनाथ में स्पीच के दौरान मोदी का अहंकार दिख रहा था।” सिंह ने मोदी पर उत्तराखंड के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा, “जब बाढ़ आई थी, तब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, उसने रिहैबिलिटेशन-वर्क के लिए एक कमेटी बनाई थी और मदद के लिए 8000 करोड़ रुपए की रकम भी मंजूर की थी।”

इसे भी पढ़ें-गुजरात चुनाव को लेकर इस वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कसा तंज, कहा चुनाव-आयोग

मीडिया से बातचीत में सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस-सरकार ने उस वक्त ही 2200 करोड़ रुपए जारी कर दिए थे, जबकि पिछले 3 सालों में मोदी सरकार ने उत्तराखंड को एक भी पैसे की मदद नहीं दी है। सुरजेवाला ने PM मोदी पर अवसरवादी-राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी वोटों का ध्रुवीकरण करने कोशिश कर रहे हैं और गुजरात चुनाव में जीत के लिए लोगों की भावनाओं को भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि ” जब शासक अहंकारी हो जाता है तो उसका पतन करीब होता है।”

इसे भी पढ़ें-दिन-दहाड़े घर में घुसकर 5वीं में पढ़ने वाली छात्रा से गैंगरेप, पुलिस खाली हाथ 

आपको बता दें कि PM मोदी शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर पहुंचे थे और वहां अपनी स्पीच में PM ने कहा था कि, “उस समय मेरी स्वाभाविक संवेदनशीलता थी। मैं किसी राज्य का मुख्यमंत्री था। दूसरे राज्य में दखल करने का मुझे हक नहीं था, लेकिन मैं खुद को रोक नहीं पाया और मैं यहां चला आया था।” उन्होंने आगे कहा कि “मैंने उस समय की सरकार से प्रार्थना की थी कि आप गुजरात सरकार को केदारनाथ के पुनर्निमाण का काम दे दीजिए। मैं देशवासियों का सपना पूरा कर दूंगा। उस वक्त के उत्तराखंड के CM और अफसर राजी हो गए। मैंने भी मीडिया में अपना संकल्प जाहिर किया।”

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में चोर को छुड़वाने के लिए भाजपा नेत्री ने 50हजार रुपये, मामला खुला तो मच गया हड़कम्प

“टीवी पर खबर आ गई। इससे दिल्ली में तूफान मच गया। उन्हें लगा कि गुजरात का यह मुख्यमंत्री केदारनाथ पहुंच जाएगा। इसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर दबाव आया। उन्होंने एक घंटे बाद ही कह दिया कि गुजरात को यह जिम्मा नहीं सौंपा जाएगा, हम ही करेंगे।”

वर्ष 2013 में उत्तराखंड के CM और अब BJP नेता विजय बहुगुणा ने कहा कि, “ये सच है कि मोदी देहरादून मेरे आवास पर आए थे और उन्होंने गुजरात सरकार की तरफ से 5 करोड़ रुपए का चेक मदद के लिए दिया था। मोदी जी ने मंदिर के रिकंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट का भी प्रपोजल रखा था। इस पर मैंने उन्हें शुक्रिया कहा था कि हम इसे देखेंगे। बाद में हमनें अपने लेवल पर मदद करने का फैसला किया था और इस बारे में उन्हें (मोदी) इन्फॉर्म कर दिया था।”

http://upkiran.org/8851

Related News