लोकसभा चुनाव: प्रथम चरण की वोटिंग शुरु, PM मोदी ने मतदाताओं से की ये अपील

img

New Delhi. लोकसभा चुनाव के लिए 20 राज्यों की 91 सीटों पर पहले चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। इन सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार की भाग्य का फैसला होना हैं।

पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सभी जरूरी प्रबंध किए जाने का भरोसा दिलाया है। पहले चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भी भारी उत्‍साह देखने को मिल रहा है। इसके लिए विभिन्‍न राज्‍यों के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोग सुबह से ही मतदान करने पहुंचे हैं।

पीएम मोदी ने भी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, ‘सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें। अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। पहले मतदान, फिर जलपान !

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी नागपुर लोकसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ संख्‍या 216 पर सुबह 7 बजे पहुंचकर अपना वोट डाला। इसके बाद उन्‍होंने अपील की कि वोटिंग हमारा कर्तव्‍य है। सभी को मतदान करना चाहिए।

Related News