पाकिस्तान पर यूं बरसे पीएम मोदी, पड़ोसी मुल्क से छीन लिया…अब करने जा रहे ये कार्रवाई

img

उत्तराखंड ।। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले के बाद पीएम मोदी ने बड़ी प्रतिक्रिय दी है। पीएम मोदी ने कहा मुझे पूरा भरोसा है देश भक्ति के रंग में रंगे लोग सही जानकारियां हमारी एजेंसी तक पहुंचाएंगे, ताकि आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई मजबूत हो।

आतंकी संगठन और सरपरस्तों को कहना चाहता हूं, कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। बहुत बड़ी कीमत उनको चुकानी पड़ेगी। हमले के पीछे जो ताकते हैं…जो भी गुनहगार हैं उन्हें उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी। जो हमारी आोलचना कर रहे हैं उनकी भावनाओं का भी मैं आदर करता हूं। उनकी भावनाओं को मैं भी समझता हूं…आलोचना करने का उनका पूरा अधिकारी भी है…सभी साथियों से अनुरोध है कि ये वक्त बहुत भावुक है।

पढ़िए- हिंदुस्तान की पहली इंजनलेस रेल लांच, जानिए बिना इंजन के कैसे करती है काम

इस हमले को लेकर देश साथ है देश का एक ही स्वर है ये लड़ाई हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं। पूरे विश्व में अलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश। देश में आक्रोश है पूरे देश का खून खोल रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर पड़ोसी को अगर लगता है कि वो भी इस आतंकी घटना से हमें नुकसान पहुंचा सकता है तो उसके मंसूबे पूरे होने वाले नहीं है।

कई बड़े देशों ने बहुत ही सख्त शब्दों में इस आतंकी हमले की निंदा की है और भारत के साथ खड़े होने और समर्थन देने की पहल की है। सभी का सम्मान करता हूं और आतंकवाद के खिलाफ सभी को मिलकर लड़ना ही होगा। आतंकवाद को परास्त करने का वक्त है। पाकिस्तान भारत को अस्थिर नहीं कर सकेगा। सुरक्षा बलों को हमने पूरी आजादी दे दी है।

फोटो- फाइल

Related News