पीएम मोदी के निशाने पर पाकिस्तान, बोले- हिसाब पूरा होगा, लड़ाई कश्मीर के…

img

राजस्थान।। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सभी राजनैतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में लग गई है। इस कड़ी में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों की शुरुआत भी हो चुकी है।

पीएम मोदी ने शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र से विजय संकल्प रैली कर BJP के लिए राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंका। पीएम मोदी ने यहां पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी। पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंक को कुचलना जानते हैं।

पढ़िए- मोदी सरकार देगी 1 लाख रुपए इनाम, बस करना होगा ये काम

यह बदला हुआ हिंदुस्तान है। यह दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगी और न ही चुपचाप बैठेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने सेना को खुली छुट दे दी है। इन दिनों सोशल मीडिया पर वीर रस का होड़ मची हुई है।

पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीर के खिलाफ नहीं है। पीएम मोदी ने कहा पिछले दिनों कश्मीरी छात्रों के साथ जो हुआ वोह इस देश में नहीं होना चाहिए था। पीएम ने कहा कश्मीर का बच्चा-बच्चा आतंकवाद से पीड़ित है।
वह आतंकवाद को खत्म करने के लिए हमारे साथ आने के लिए तैयार है, हमें उसको साथ रखना है। अमरनाथ की यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं का जो ख्याल रखता है तो वो कश्मीर का बच्चा है। अमरनाथ में लोगों को गोलियां लगी तब कश्मीर के नौजवान उनके लिए खड़े हुए उन्हें अपना खून दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से देश के अन्य हिस्सों से लोग शहीद होते हैं ऐसे ही कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद होते हैं। चंद लोग अगर ऐसा करते हैं तो वो भारत तेरे टुकड़े का नारा लगाने वालों को आशिर्वाद देने वालों को मजबूत करते हैं। पीएम ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद एक-एक करके पाकिस्तान से हिसाब लिया जा रहा है। हमारी सरकार के फैसलों की वजह से वहां हड़कंप मंचा हुआ है। देश में रहते हुए अलगवावाद को बढ़ावा देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई हुई है और सख्त होगी।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका एक प्रधानसेवक इन आतंकियों का दाना पानी बंद करने में जुटा है। दुनिया में तब तक शांति कायम नहीं होगी जब तक आतंक की फैक्ट्री चलती रहेगी। अगर आतंक की फैक्ट्री पर ताला लगाने का जिम्मा मेरे ही हक में है तो यही सही। ये संकल्प सिर्फ मेरा नहीं 130 करोड़ हिंदुस्तानियों का है। यह राजनीति से ऊपर राष्ट्रनीति का सवाल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीच विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा पुलवामा हमले के शहीदों के परिवार वालों की मदद के लिए प्रत्येक हिंदुस्तानी खड़ा हुआ है। लेकिन मुट्ठी भर लोगों पर अफसोस होता है जो भारत में रहते हुए पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। ये वही लोग हैं जो पाकिस्तान जाकर कहते हैं कुछ भी करो लेकिन मोदी को हटाओं।

ये वही लोग हैं जो मुंबई हमले के बाद आतंकवाद को जवाब नहीं दे पाए। ऐसे लोग न देश के जवान के हैं और न देश के किसान के हैं। इन लोगों ने कहा था कि 10 दिन के अंदर राजस्थान के किसानों का कर्ज माफ करेंगे। लेकिन क्या वादे के मुताबिक कर्जमाफी हुई।

फोटो- फाइल

Related News