विदेशी दौरों पर पीएम मोदी ने खर्च किया हजारों करोड़ खर्च, पूरी रकम जानकार खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

img

नई दिल्ली ।। पीएम मोदी का विदेशी दौरान पिछले साढ़े चार सालों से चर्चा में है। विपक्षी दलों से लेकर आम लोग तक पीएम मोदी के विदेशी दौरों पर होने वाले खर्च को लेकर सवाल खड़े करते आए हैं।

2014 में भारत के पीएम की कुर्सी पर बैठने के बाद नरेंद्र मोदी ने 84 विदेशी दौरा किया है। देश के टैक्सपेयर्स पर पीएम के ये विदेशी दौरा काफी भारी पड़ा है। आइए जानते हैं कि बीते साढ़े चार साल में पीएम मोदी के इन 84 दौरों पर आखिर कितना खर्च हुआ है।

पढ़िए- लोकसभा चुनाव से पहले अब तक का सबसे बड़ा ऐलान, हर पार्टी के लिए आई बुरी खबर, सपा-बसपा-भाजपा और कांग्रेस में हड़कंप

बीते चार साल में पीएम मोदी दुनिया के कर्इ महत्वपूर्ण देशों में दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर जापानी पीएम शिंजो आबे से हुर्इ है। लेकिन पीएम मोदी का ये दौरा भारत के लिए काफी महंगा साबित हुआ।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक आंकड़े के मुताबिक पीएम मोदी के इन दौरों पर 280 मिलियन डाॅलर (करीब 2,000 करोड़ रुपए) खर्च हुआ है। मोदी के इन दौरों पर शामिल खर्च में एयर इंडिया वन विमान का खर्च भी शामिल है जिसे मेंटेन करने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। साथ में हाॅटलाइन सेटअप का भी खर्च शामिल है।

हालांकि भारत को इन दौरों से राजनीतिक, कूटनीतिक आैर आर्थिक रूप से काफी मदद मिला है। उनके कुछ दौरे जिनमें चीनी शहर वुहान में शी जिनपिंग से मिलना भारत की सबसे बड़ी कूटनीतिक सफलता में से एक माना जाता है।

इन दौरे पर भारत ने कर्इ देशों के साथ अग्रीमेंट्स को पूरा किया है। इनमें पेलेस्टीन आैर चीन के साथ कुछ समझौते शामिल हैं। आेमान में स्वास्थ्य क्षेत्र में समझौता ज्ञापन, अंतरिक्ष के क्षेत्र में शांतिपूर्ण काम करने के लिए पुर्तगाल से कूटनीतिक सफलता हासिल करना है।

फोटो- फाइल

Related News