आर्टिकल 370 के तनाव के बीच पीएम मोदी जाएगा इस देश में, यहां पर वह करेंगे अहम समझौते और…

img

नई दिल्ली ।। पीएम मोदी 17 से 18 अगस्त तक भूटान के 2 दिवसीय दौरे पर होंगे। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्‍तों को लेकर बातचीत होगी। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पीएम मोदी भूटान के पीएम डॉ.लोटे शेरिंग के आमंत्रण पर वहां जा रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी अपनी भूटान यात्रा के दौरान भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्में सिग्ये वांगचुक से भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही भूटान के पीएम डॉ.लोटे शेरिंग के साथ बैठक करेंगे। दोनों ही नेता द्विपक्षीय संबंधों को चर्चा करेंगे। अपने दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी ने सबसे पहले मालदीव की यात्रा की थी।

पढ़िए-बड़ी खबर- कश्मीर में धारा 370 हटने से बौखला उठा पाकिस्तान, गुस्से में उठाया इतना घातक कदम कि…

आपको बता दें कि भूटान हिंदुस्तान का रणनीतिक सहयोगी रहा है। बीते कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत हुए हैं। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाना होगा। विदेश मंत्री एस.जयशंकर भी अपने मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर भूटान ही गए थे।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों देश आर्थिक और विकास के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत करेंगे। इसमें पनबिजली क्षेत्र में सहयोग सहित दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने का विषय भी शामिल है। गौरतलब है कि हिंदुस्तान ने भूटान और बांग्‍लादेश को नदी मार्ग से जोड़कर अपने लिए कई तरह के सहयोग की संभावनाएं तलाशी हैं।

फोटो- फाइल

Related News