पीएम मोदी की इस योजना में हुआ 500 करोड़ का घोटाला, विज्ञापन के नाम पर…

img

नेशनल डेस्क ।। Government चाहे किसी की भी रहे हमारा सिस्टम गड़बड़ियां करने से बाज नहीं आता। आज हम आपको मोदी Government में हो रही एक ऐसी गड़बड़ी के बारे में बताएंगे जिसपर आपका ध्यान अभी तक नहीं गया होगा।

पीएम ने गरीबों को गैस कनेक्शन के लिए जो उज्ज्वला योजना शुरू की थी..उस योजना में कैसे हमारा सिस्टम मनमानी करके अपनो खास लोगों की जेब भर रहा है…आज आप इसके बारे में पढिए।

पढ़िए- रईस होने के बाद भी आम आदमी की तरह सस्ते कपड़े पहनते हैं मुकेश अंबानी, जानकर अमीरों को शर्म आ जाएगी

दरअसल आपने जगह जगह उज्ज्वला योजना के होर्डिंग पोस्टर तो लगे देखे ही होंगे। नियमों का उल्लंघन करके इन होर्डिंग्स को लगाने का काम एक ऐसी Company को दिया जा रहा है जो इसके लिए पात्र ही नहीं है। पिछले तीन साल से इंडियन ऑयल ने 4-5 लोगों द्वारा बनाई गई एक आउटडोर एडवर्टाइजमेंट Company US Advertising को ठेका दे रखा है।

दिल्ली में एक छोटी सी विज्ञापन Company है जिसका नाम है US Advertising। 2016 में पहली बार जब उसे ठेका दिया गया तो दिल्ली के द्वारका में 4-5 लोग मिलकर उसे चलाते थे। इस Company को इंडियन ऑयल ने मनोयन के आधार पर बिना किसी टेंडर दस्तावेज के पिछले ढ़ाई सालों से अभियान के प्रचार के लिए ठेका दिया हुआ है। हालांकि दो बार मनोयन के आधार पर काम देने के बाद तीसरी बार टेंडर निकाला गया।

इंडियन ऑयल ने दो बार US Advertising को ठेका दिया लेकिन इस दौरान देश की सबसेबड़ी कंपनियों की अनदेखी की गई। दोनों बार बड़ी कंपनियों से इस ठेके के लिए ना तो प्रस्ताव लिया गया ना ही कोई सूचना दी गई। अधिकारियों ने चुपके से दोनों बार मनोयन के आधार पर US Advertising को ठेका दे दिया ।

बड़ी-बड़ी कंपनियों से तो बात तक नहीं की गई लेकिन इस छोटी सी Company को दो बार के लिए पूरे 500 करोड़ का काम दिया गया। नियमों के अनुसार इतनी बड़ी रकम का काम तो बिना टेंडर नहीं दिया जाता। मतलब ये Company पिछले ढाई सालों से मलाई मार रही है। US Advertising को पिछले दो साल तक एकतरफा मनमाना पैसा दिया गया जो Government द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लघंन है।

जब इस पूरे मामले को लेकर हमने इंडियन ऑयल के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं Company के अधिकारी भी फोन उठाने से बचते नजर आए।

फोटो- फाइल

Related News